• img-fluid

    birthday special : ‘गुत्थी’ के किरदारों ने सुनील ग्रोवर को दिलाई घर-घर में पहचान

  • August 03, 2022

    birthday special-मशहूर गुलाटी और गुत्थी के नाम से मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का जन्म 3 अगस्त, 1977 को हरियाणा में हुआ था। सुनील ग्रोवर Sunil Grover)  ने पंजाब युनिवेर्सिटी चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर्स की डिग्री ली और अपने करियर की शुरुआत दिवंगत अभिनेता एवं कॉमेडियन जसपाल भट्टी के साथ साल 1995 में कॉमेडी शो ‘फुल टेंशन’ से की थी। इसके बाद सुनील सब टीवी के पहले साइलेंट शो गुंटूर गूं में भी दर्शकों को हंसाते नजर आये थे। इसके अलावा भी सुनील Sunil Grover)  टेलीविजन के कई शोज में होस्ट के रूप में नजर आये, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मिली कलर्स टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ से। इस शो में सुनील को भूमिकाओं में नजर आये जिनके लिए उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।इस शो में उन्होंने रिंकू भाभी, मशहूर गुलाटी और गुत्थी के किरदार में दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी और अपनी कॉमेडी एवं एक्टिंग से लाखों दर्शकों के दिलों को जीत लिया।

    इसके अलावा सुनील Sunil Grover)  छोटे पर्दे पर कॉमेडी शो फुल टेंशन, प्रोफेसर मनी प्लांट, क्या आप पांचवी फेल चम्पू है, कॉमेडी सर्कस, कानपुर वाले खुर्राना आदि में भी नजर आ चुके हैं। छोटे पर्दे के अलावा सुनील बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके हैं। सुनील बड़े पर्दे पर सबसे पहले साल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में एक छोटी सी भूमिका में नजर आये। काजोल और अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म में सुनील ने एक बार्बर का किरदार निभाया था। इसके बाद वह द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, इंसान, गजिनी, जिला गाजियाबाद , हीरोपंती, गब्बर इज बैक, वैशाखी लिस्ट, बाघी, भारत आदि फिल्मों में भी अभिनय करते नजर आ चुके हैं। सुनील सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और उनके फैन फॉलोइंग लाखों में हैं।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Rochelle Rao Sequeira (@rochellerao)


    सुनील ग्रोवर Sunil Grover) की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम आरती है और वह एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। सुनील और आरती का एक बेटा मोहन है। वर्कफ़्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर जल्द ही अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म गुडबाय और शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे।

    Share:

    गणेश जी की पूजा में भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें, वरना नाराज हो सकते हैं बप्पा

    Wed Aug 3 , 2022
    नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म के अनुसार हफ्ते के सात दिन अलग-अलग भगवानों के लिए होता है.बुधवार का दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) का होता है. बप्पा को विघ्नकर्ता और विघ्नहर्ता दोनों ही नामों से जाना जाता है. हिंदू धर्म में गणेश पूजा का विशेष महत्व है. कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved