डेस्क: इजरायल और हमास महीनों के गहन कूटनीतिक प्रयासों के बाद युद्धविराम और बंधक समझौते पर पहुंच गए हैं. अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता से हुए इस समझौते से गाजा में जारी हिंसा रुकेगी, फिलिस्तीनी नागरिकों को महत्वपूर्ण मानवीय सहायता मिलेगी और 15 महीने से अधिक समय से बंधक बनाए गए बंधकों को वापस अपने परिवार के पास लौटने का मौका मिलेगा.
हालांकि, इस बीच AFP की रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास एक बार फिर कुछ शर्तों को मानने से मना कर रहा है. रिपोर्ट में इजरायल के हवाले से दावा किया गया है कि हमास समझौते के कुछ हिस्सों से मुकर रहा है. इस पर इजरायली कैबिनेट ने कहा कि वो समझौते को तब तक मंज़ूरी नहीं देगी, जब तक मध्यस्थता कराने वाले देश यह नहीं बताते कि हमास ने डील को पूरी तरह स्वीकार कर लिया है.
इससे पहले कई दौरे की बातचीत के बाद युद्धविराम समझौता पर मुहर लगी, जिसमें अमेरिका, मिस्र और कतर ने मध्यस्थता का काम किया. ये बातचीत कतर की राजधानी दोहा में हुई. समझौते के तहत कुछ महत्वपूर्ण नियम तय किए गए हैं, जिन्हें जल्द ही काहिरा में सार्वजनिक किया जाएगा.
युद्धविराम की प्रमुख बातें
तीन चरणों में समझौता
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved