खेल

हनुमा विहारी के नाम धीमी बल्लेबाजी का जुड़ा एक अनोखा रिकॉर्ड

सिडनी। भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने सोमवार को सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन के साथ धैर्य और दृढ़ संकल्पित बल्लेबाजी से मैच ड्रा करा लिया। दूसरी पारी में विहारी ने 161 गेंदों पर 23 रन बनाए। उन्होंने पहली 100 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाये थे, इसी के साथ उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया। 

 विहारी इंग्लैंड के जॉन मरे के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी पारी की शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वर्ष 1963 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मरे ने 100 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए थे। 

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और विहारी की साहसिक पारियों की बदौलत एक समय हार की कगार पर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को ड्रा कराने में सफल रही। अश्विन और विहारी की जोड़ी ने लगभग चार घन्टे तक बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत से दूर कर दिया।

 इन दोनों बल्लेबाजों ने 258 गेंद खेलकर 62 रन जोड़े। विहारी ने 161 गेंदों पर 23 रन और अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे,जवाब में भारतीय टीम 244 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 312 घोषित कर दी थी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा था। 

Share:

Next Post

ब्रिस्बेन में ही खेला जाएगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच

Mon Jan 11 , 2021
सिडनी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में ही खेला जाएगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। बता दें कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन में कठिन क्वारंटीन नियमों को लेकर नाराज थी और ऐसा कहा जा रहा था कि वह अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती। […]