देश

हरियाणा में खुले स्कूल, कोरोना जांच रिपोर्ट कार्ड लेकर पहुंचे विद्यार्थी

चंडीगढ़ । हरियाणा में सोमवार को स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की पढ़ाई शुरू हुई। पहले दिन नाममात्र की हाजिरी रही रही। स्कूल में पहुंचने वाला विद्यार्थी कोरोना जांच रिपोर्ट कार्ड लेकर पहुंचा, जिस विद्यार्थी की रिपोर्ट नेगेटिव थी, उसे ही प्रवेश की अनुमति दी गई। यही नहीं कोविड गाइडलाइन की भी पूरा पालना की गई। हालांकि शुरूआती दौर में तीन घंटे ही कक्षाएं लगेंगी। विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद आगामी फैसला लिया जाएगा कि शिफ्टों में कक्षाएं लगाई जाएंगी या फिर एक साथ सभी विद्यार्थी की कक्षाएं लगेंगी।

सोमवार को करीब 35 दिन बाद दोबारा स्कूलों में कक्षाएं शुरू हुई। पहले चरण में सीनियर सेकेंडरी स्कूल ही खोले गए हैं। दूसरे चरण में 21 दिसम्बर से 9वीं व 11वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। अब सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक तीन घंटे कक्षाएं लगाई जाएंगी। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

सरकार की ओर से हिदायत जारी की गई है कि विद्यार्थी को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच करवानी होगी। जिन विद्यार्थियों के पास कोरोना जांच रिपोर्ट होगी उन्हें ही स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना के प्राचार्य राजेंद्र आजाद ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद स्कूल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया और यह भी बताया स्कूल में कक्षाएं लगाने के लिए कोरोना जांच संबंधी अपनी रिपोर्ट कोर्ड साथ लेकर आएं ताकि स्कूलों में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

स्कूल प्रबंधनों ने की दिशा-निर्देशों की पालना
स्कूलों में विद्यार्थियों की एंट्री के दौरान भी उनका तापमान चैक किया गया और सेनेटाइज करने के बाद कक्षाओं में सोशल डिस्टेंस में बच्चों को शिक्षा दी गई। स्कूल में पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि घर बैठ कर पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा था। इसलिए वे स्कूलों के खुलने का इंतजार कर रहे थे। अब बेहतर शिक्षा की आस जगी है।

महाविद्यालयों को दिए अनाश्यक फीस न वसूलने के निर्देश
हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे इस वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों से अनावश्यक फीस न वसूलें। सरकार की ओर से प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के साथ-साथ सभी राजकीय, निजी व एडिड महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना महामारी के कारण बने हालातों में इस वर्ष विद्यार्थियों से अनावश्यक फीस न लेने की हिदायत जारी की गई है।

Share:

Next Post

राजस्थान रिफाइनरी के लिए हुए 25 हजार करोड़ के टेंडर

Mon Dec 14 , 2020
बाड़मेर। सरहदी जिले बाड़मेर में गहलोत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट राजस्थान रिफाइनरी 2022 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। सरकार ने रिफाइनरी के कामों को गति देने के लिए हालिया दिनों में 25 हजार करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए हैं। रिफाइनरी में अब तक साढ़े चार हजार करोड़ रुपये के काम पूरे हो […]