इंदौर। तमाम मशक्कत के बाद जैसे-तैसे हाथीपाला पुल (Hathipala bridge) का निर्माण कार्य (construction work) शुरू हुआ था, लेकिन उस दौरान भी जल्दबाजी में आसपास के क्षेत्रों की ड्रेनेज लाइन (Drainage Line) के काम पूरे नहीं किए गए थे और अब वहां लोहा मंडी वाले ब्रिज से ड्रेनेज की बड़ी लाइनों को बदलने का काम शुरू किया, जिसके चलते हाथीपाला पुल बंद कर दिया गया है। रोज कई वाहन चालक छोटी गलियों से वाहन लेकर जैसे-तैसे निकल रहे हैं।
नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर के कई इलाकों में नई सडक़ें बनने के बाद वहां ड्रेनेज लाइन और नर्मदा के कार्य शुरू किए जाते हैं, जिसके चलते नई सडक़ें खोद दी जाती हैं। बाद में उन क्षेत्रों में सडक़ों की मरम्मत भी ठीक ढंग से नहीं हो पाती, जिसका खामियाजा वाहन चालक भुगतते हैं। शहर में दर्जनों स्थानों पर नई सडक़ों को फिर से खोदा गया, जिनमें मास्टर प्लान की सडक़ें भी शामिल हैं। दो दिनों से हाथीपाला पुल से लोहा मंडी जाने वाली पुल के समीप ही ड्रेनेज की बड़ी लाइनें बिछाने का काम निगम द्वारा शुरू किया गया, जिसके चलते पूरी सडक़ खोद दी गई और वहीं हाथीपाला पुल से वाहन चालकों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया। कई वाहन चालक पुल बंद होने के चलते आसपास की तंग गलियों से गुजर रहे हैं और दिन में कई बार वहां जाम की नौबत भी आ रही है। बिना किसी सूचना के अचानक निगम द्वारा पुल बंद किए जाने से सैकड़ों वाहन चालक रोज परेशान होते हैं। वहीं अब यातायात का दबाव हाथीपाला से सरवटे जाने वाले मार्ग पर पड़ रहा है। वहां पहले से ही कई बड़ी दुकानों के कब्जे सडक़ तक रहते हैं, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ रही है। रहवासियों का कहना है कि पहले भी पुल निर्माण के दौरान अधिकारियों को बरसों पुरानी ड्रेनेज लाइनों को लेकर शिकायतें की गई थीं कि पुल निर्माण के दौरान ही लाइनें बदल दें, लेकिन अब जाकर लोहा मंडी क्षेत्र की लाइनें बदली जा रही हैं। इसमें काफी समय लगेगा और पुल बंद होने से वाहन चालक परेशान होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved