बड़ी खबर राजनीति

हाथरस मामले में प्रियंका ने योगी सरकार से पूछे पांच सवाल, कहा, देना पड़ेगा जवाब

लखनऊ। हाथरस में राहुल गांधी के साथ पीड़ित परिवार से शनिवार रात मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव व उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने जहां योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। वहीं इसके बाद उन्होंने परिवार के पांच सवालों का हवाला देते हुए इसके जवाब मांगे।

प्रियंका ने हाथरस के पीड़ित परिवार के पांच प्रश्नों को रखते हुए कहा कि इनका उत्तर प्रदेश सरकार को देना पड़ेगा।

1. सुप्रीम कोर्ट के जरिए पूरे मामले की न्यायिक जांच हो
2. हाथरस के जिलाधिकारी को निलम्बित किया जाए और किसी बड़े पद पर नहीं लगाया जाए
3. हमारी बेटी के शव को बगैर हमसे पूछे पेट्रोल से क्यों जलाया गया?
4. हमें बार-बार गुमराह किया, धमकाया क्यों जा रहा है?
5. हम इंसानियत के नाते चिता से फूल चुनकर लाए मगर हमें कैसे माने कि यह शव हमारी बेटी का है भी या नहीं?

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इन प्रश्नों के उत्तर पाना इस परिवार का हक है और उप्र सरकार को ये जवाब देना पड़ेगा।

इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने गांव बूलगढ़ी में पीड़ित परिवार से लगभग एक घंटे तक बातचीत की। इसके बाद उन्होंने कहा कि बंद कमरे में हुई इस बातचीत के दौरान परिवार ने न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मृत युवती के स्वजनों की यह मांग उचित है। उन्होंने कहा कि गलत व्यवहार करने के बाद भी जिलाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। राजस्थान में हुई इस तरह की वारदात और वहां न जाने के सवाल को वह काफी देर तक टालते रहे। बाद में कहा कि कांग्रेस सदैव दलितों के साथ रही है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि परिवार आखिरी बार बेटी का चेहरा नहीं देख सका। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। जब तक न्याय नहीं मिल जाता, हम यह लड़ाई जारी रखेंगे। परिवार न्यायिक जांच चाहता है। हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। इसके बाद कांग्रेस नेता वापस दिल्ली रवाना हो गए।

वहीं मामले को लेकर मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से सीबीआई जांच की संस्तुति के निर्देश देने के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट कर कहा कि ‘हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबाआई) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।’

इसके बाद गृह विभाग प्रकरण की सीबीआई जांच की सिफारिश संबंधी पत्र केंद्र सरकार को भेजने की तैयारियों में जुट गया है। इससे पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने हाथरस में पीड़ित परिवार और जनप्रतिनिधियों से भी भेंट की तथा वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। फिर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाथरस में सामने आए सभी तथ्यों की विस्तार से जानकारी दी। पीड़ित परिवार ने मामले की जांच कर रही एसआईटी को लेकर असंतोष भी जताया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रकरण की गहन समीक्षा करते हुए सीबीआई जांच की संस्तुति किए जाने के निर्देश दिए गए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अब रूस में तेजी से आ रहे कोरोना संक्रमित सामने, संख्या 12 लाख के पार हुई

Sun Oct 4 , 2020
मॉस्को । रूस में दूसरे दौर की कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना के नए मामलों की संख्या भी दस हजार के करीब पहुंच गई है। नए मामलों में इस बड़े उछाल के चलते संक्रमित लोगों का आंकड़ा 12 लाख के पार पहुंच गया है। इनमें से नौ लाख 75 […]