व्‍यापार

HDFC बैंक ने 19 शहरों में शुरू की मोबाइल ATM सर्विस

 

मुंबई: कोरोना (Corona Virus) काल में तमाम तरह से लोगों की मदद की जा रही है. इसी बीच एचडीएफसी बैंक ने भी लोगों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को बताया कि उसने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू होने के मद्देनजर 19 शहरों में सचल स्वचालित टेलर मशीन यानी मोबाइल एटीएम (Mobile ATM) की सुविधा उपलब्ध कराई है. निजी क्षेत्र के बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस सुविधा से लोग घर के पास पहुंचने वाली मोबाइल एटीएम वैन से नकदी निकाल सकेंगे. इससे उन्हें कोविड-19 के संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा और घर बैठे बैंक सुविधा मिल सकेगी.

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के मद्देनजर कई जगहों पर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों की सहायता के लिए पूरे भारत में मोबाइल एटीएम तैनात किए हैं. दिनभर में ये मोबाइल एटीएम शहरों के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगे और तय समय तक वहां रुकेंगे. इनके जरिए 15 तरह के लेन-देन भी किए जा सकेंगे. बैंक ने कहा, ‘पिछले साल लॉकडाउन के दौरान, एचडीएफसी बैंक ने 50 से अधिक शहरों में सफलतापूर्वक मोबाइल एटीएम की तैनाती की थी और लाखों ग्राहकों को नकदी देने में मदद की थी.’

मोबाइल एटीएम एक दिन में तीन से चार स्टॉप को कवर करेगा. एचडीएफसी बैंक में लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स और गैर-निवासी व्यवसाय मामलों के ग्रुप हेड एस. संपत कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बैंक ने उम्मीद जताई है कि उनके मोबाइल एटीएम उन लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा प्रदान करेंगे, जो अपने घर से दूर जाने बिना बुनियादी वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं. संपत कुमार ने कहा, ‘यह सेवा उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए भी बहुत मददगार होगी, जो महामारी से निपटने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.’

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे

Sun Apr 25 , 2021
  भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister CM Shivraj Singh Chauhan) आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। वे इस संबोधन में प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी को रोकने के प्रयास और इससे संक्रमित मरीजों के लिए किए जा रहे प्रबंध की […]