नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने जूनियर को ऑनलाइन मीटिंग में गाली देने के आरोपी बैंक अधिकारी के ऊपर कार्रवाई की है. बैंक ने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर पर बैंक की आंतरिक मीटिंग के दौरान एक सीनियर अधिकारी ने अपने जूनियर के साथ गलत व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया था.
मीटिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो में अधिकारी जूनियर पर बैंकिंग और इंश्योरेंस प्रोडक्ट की बिक्री न होने के कारण चिल्लता दिख रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने बैंक की कड़ी आलोचना की थी.
बैंक ने किया सस्पेंड
एचडीएफसी बैंक ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कार्रवाई करते हुए गाली देने वाले अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही मामले पर बैंक ने सफाई पेश करते हुए कहा कि इस घटना पर हम छानबीन कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद हमने कार्रवाई करते हुए उस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.
इसके साथ ही बैंक ने कहा कि हम इस मामले पर डिटेल में जांच करेंगे. इसमें जो व्यक्ति भी दोषी पाया जाएगा उस पर नियमों अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बैंक ने कहा कि काम के स्थान पर किसी भी तरह का गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए बैंक की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. हमारे बैंक का मानना है कि हम सभी कर्मचारी को सम्मान के साथ काम करने का मौका मिलना चाहिए.
सोशल मीडिया पर लोगों से जाहिर किया था गुस्सा
गौरतलब है कि सीनियर अधिकारी अपने जूनियर को बीमा पॉलिसी न बेच पाने के कारण गाली दे रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद लोगों ने एचडीएफसी बैंक के वर्क कल्चर पर सवाल उठाते हुए कड़ी आलोचना की थी. इसके बाद बैंक ने मामले पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.
Share: