img-fluid

Health Tips: तनाव और डिप्रेशन दूर करने लिए चाहिए ये 3 योगासन

June 21, 2025

नई दिल्‍ली (New Delhi) ! हर साल 21 जून को अंतररार्ष्ट्रीय विश्व योग दिवस (international world yoga day) मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर योग से होने वाले कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। अगर कोई व्यक्ति रोजाना योग करता है तो वह कई समस्याओं से निपट सकता है। चिंता और डिप्रेशन एक तरह की भावनाएं जो व्यक्ति को मानसिक तौर पर परेशान कर सकती हैं। इससे निपटने के लिए आप इन योगासनों को रूटीन में शामिल करें।

बालासन
सबसे ज्यादा आराम देने वाली और आरामदायक मुद्राओं में से एक है बालासन। इसे करने के लिए-

– अपने बड़े पैर की उंगलियों को छूते हुए और अपने कूल्हों की तुलना में अपने घुटनों को थोड़ा चौड़ा करके अपनी चटाई पर घुटने टेकें।
– फिर अपने हाथों और छाती को आगे की ओर फैलाते हुए सामने की तरफ झुकें।
– अपने सिर को अपनी चटाई या कंबल पर रखें और अपनी बाहों को अपने सिर के सामने फैलाएं।
– धीरे से वापस बैठने से पहले जितनी देर आप चाहें उतनी देर तक इस आसन को करते हुए गहरी सांस लें।

अधो मुख श्वानासन
रीढ़ की हड्डी को लंबा करने और आपकी बाहों, कंधों और पैरों को मजबूत बनाने के अलावा यह आसन दिमाग में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है। इसे करने के लिए

– पीठ को सपाट रखते हुए सीधे खड़े हो जाएं। फिर अपने हाथों और घुटनों को नीचे की तरफ झुकाएं।
– पैर की उंगलियों से जमीन पर जोर देकर हिप्स को ऊपर उठाएं।
– पैरों और बाहों को सीधा कर लें।
ऊपर उठने के लिए हाथों से हिप्स को जमीन की ओर दबाएं।
– इसे करते समय शरीर उल्टे वी-शेप में होना चाहिए।
– इस आसन में कुछ देर रहें और सांसें लेने के बाद धीरे से पहले की स्थिति में आयें।


उर्ध्व मुख श्वानासन
चिंता और डिप्रेशन से निपटने के लिए ये एक बेहतरीन आसन है। यह आसन आपके दिल को खोलता है, जिससे आपके सीने में दबी हुई भावनाओं को दूर करने में मदद मिलती है। यह श्वसन प्रणाली को विनियमित करने, आपके दिल और दिमाग में स्पष्टता लाने का भी काम करता है। इस आसन को करने के लिए

– योगा मैट पर पेट के बल सीधे लेट जाएं।
– फिर पैर की उंगलियों को नीचे की ओर रखते हुए पैरों को पीछे ले जाएं।
– हथेलियों को कंधे के पास मैट पर नीचे की ओर रखें।
– ऊपरी शरीर को ऊपर उठाने के लिए हथेलियों को दबाएं। इसे करते समय रीढ़ की हड्डी को सही तरीके से घुमाएं।
– कंधों को पीछे रखते हुए छाती और सिर को ऊपर उठाएं।
– पूरे शरीर को स्ट्रेच करें फिर पहले की स्थिति में आएं। इससे पहले गहरी सांस लें।

Share:

  • प्रेगनेंसी में योगासन करना है बेहद फायदेमंद, कई समस्‍याओं से रहेंगी दूर

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्ली। गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान प्रतिदिन योगाभ्यास आपको तंदुरुस्त रखता है और प्रसव के दौरान मन व शरीर को भी केंद्रित रखने में भी मदद करता है। प्रतिदिन योगासन (Yoga) करने से आपका शरीर क्रियाशील रहता है और गर्भावस्था (Pregnancy) में आमतौर पर होने वाली समस्याएं जैसे कब्ज और उल्टी आने से भी बचाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved