img-fluid

रणवीर अलाहाबादिया पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, समय रैना को मुंबई पुलिस ने किया तलब

  • February 18, 2025

    नई दिल्ली. इंडियाज गॉट लेटेंट (india’s got latent) विवाद: महाराष्ट्र साइबर सेल (Cyber ​​Cell) ने समय रैना (Samay Raina) को 18 फरवरी को मुंबई आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. अब देखना होगा कि वह वह पुलिस के सामने पेश होगा या नहीं. एक अधिकारी ने कहा,’इससे पहले साइबर अधिकारियों ने इलाहाबादिया को पुलिस के सामने पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया. अब पुलिस ने उसे जांच में शामिल होने के लिए 24 फरवरी को फिर से तलब किया है.’



    कॉमेडी शो में अश्लील टिप्पणी के चलते कई FIR का सामना कर रहे यूटूबर रणवीर अलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सुनवाई करेगा. अलाहाबादिया ने विभिन्न राज्यों में दर्ज FIR को एक साथ जोड़े जाने की मांग के साथ साथ गिरफ्तारी से संरक्षण दिए जाने की मांग की है. अलाहाबादिया ने कोर्ट में दायर याचिका ने कहा कि है कि India Got Latent में विवादित टिप्पणी के बाद उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. सोशल मीडिया पर लोग उसकी जुबान काट लेने तक की धमकी दे रहे है. रणवीर अलाहबदीया ने कोर्ट से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है.

    ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अश्लील जोक्स मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत अन्य के खिलाफ जयपुर में भी केस दर्ज किया गया है.

    ‘जय राजपूताना संघ’ की शिकायत पर जयपुर के साइबर पुलिस स्टेशन में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    समय रैना को भेजा दो बार समन
    इस बीच, महाराष्ट्र साइबर सेल समय रैना को दो बार समन भेज चुकी है. सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे. वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था, जिसे बढ़ाकर सेल ने 18 फरवरी कर दिया गया है.

    इससे पहले साइबर सेल पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे.

    बता दें कि 11 फरवरी को सभी आरोपियों के खिलाफ बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज किया गया था. शिकायत बांद्रा स्थित सामाजिक कार्यकर्ता निखिल रूपारेल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिनिधि (एनएसयूआई) मुंबई ने दर्ज करवाई थी. इसके अलावा रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना, अपूर्वा मखीजा के साथ ही शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. ये शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई थी.

    इंडियाज गॉट लेटेंटे में क्या हुआ था?
    इस शो में रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पूछा था कि क्या वो पूरी जिंदगी हर रोज अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते देखना चाहते हैं या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करके हमेशा के लिए देखना बंद करना चाहते हो? रणवीर के इस सवाल को लेकर बवाल मचा है. मामला बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी भी मांग ली थी. वहीं समय रैना ने शो के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए.

    Share:

    Bihar: Clash between two communities during religious procession in Jamui, internet shut down

    Tue Feb 18 , 2025
    Jamui. Two communities clashed during a religious procession in Jamui district of Bihar, after which the state government has shut down internet services in the district as a precaution. The incident took place in Jhajha on Sunday, in which three people were injured, while nine people have been arrested so far. According to the news […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved