विदेश

कुलभूषण जाधव के लिए डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति को लेकर आज पाक हाई कोर्ट में सुनवाई

इस्लामाबाद । इस्लामाबाद हाई कोर्ट में आज कुलभूषण जाधव के लिए डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति से संबंधित मामले पर सुनवाई होगी। कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने का मौका दिया जाना चाहिए पिछले महीने कोर्ट ने कहा था कि भारतीय अधिकारियों को भी कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने का मौका दिया जाना चाहिए।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार की अपील पर हाई कोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रही थी और उसने जाधव के लिए वकील नियुक्त करने की इजाजत दी थी।

न्यायाधीश की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान ने कहा कि भारत और जाधव को सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए एक अवसर देने को लेकर एक अध्यादेश जारी किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘हम विदेश कार्यालय के जरिए एक बार फिर से भारत से संपर्क करेंगे।’ मामले में सुनवाई 3 सितंबर के लिए स्थगित कर दी गई थी।

Share:

Next Post

आजादपुर मंडी के सफाई कार्मचारियों को नौकरी से निकाल कर मुख्यमंत्री ने मारी है पेट में लात: गुप्ता

Thu Sep 3 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली की सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार द्घारा आजादपुर मंडी के छह सौ से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने पर विपक्षी दल भाजपा ने राज्य सरकार और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार किया है। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि इस […]