• img-fluid

    पिछले 2 दिनों से महिदपुर में बारिश का घमासान

  • July 26, 2021

    • कई दुकानों व मकानों में पानी घुसा-दो दिन में हो गई 16 इंच वर्षा

    महिदपुर। विगत दो दिनों से हो रही बारिश ने महिदपुर को पूरी तरह से तरबतर कर दिया है और दुकानों तथा मकानों में पानी घुस गया और पिछले दो दिनों में सर्वाधिक 16 इंच बारिश हो चुकी है।
    इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी। कई दिनों से अपनी फसलों को लेकर किसान पानी की राह देख रहे थे। इंद्र देवता ने 2 दिनों से भारी वर्षा कर किसानों को राहत प्रदान कर दी वहीं शनिवार रात से जारी अनवरत बारिश ने लोगों पर कहर भी ढाया। नगर में कई मकानों एवं घरों में पानी घुसने पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आज प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 257 मिली मीटर वर्षा का आंकड़ा दर्ज किया गया वहीं शनिवार रात से जारी वर्षा का आज प्रात: 8 बजे का रिकॉर्ड 393 मिलीमीटर दर्ज हुआ। आज तक कुल वर्षा 595 मिलीमीटर लगभग 24 इंच के बराबर हो चुकी है वही गत वर्ष आज तक का आंकड़ा 255 मिलीमीटर दर्ज था। वहीं 2 दिन की मूलाधार बारिश ने नगर पालिका की साफ सफाई व्यवस्था की पोल खोल के रख दी। कई नाले जाम होने से लोगों के दुकानों में घरों में पानी भर गया।

    Share:

    उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, अगले 48 घंटे भारी

    Mon Jul 26 , 2021
    देहरादून । समूचा राज्य बारिश से त्राहिमाम-त्राहिमाम है। लगातार दूसरे दिन सोमवार को बारिश (Rain) हो रही है। मलबा आने से यमुनोत्री (Yamunotri), गौरी कुंड (Gauri Kund) सहित हाइवे बाधित है। अगले 48 घंटे भारी हो सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है। 30 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved