डेस्क: देश के पांच राज्यों में मौसम ने डराने वाला रूप ले लिया है. अरब सागर में बन रहे एक नए सिस्टम ने खतरे की घंटी बजा दी है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 5 राज्यों में भारी से बहुत भारी और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राजस्थान समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लू से हाल बेहाल होने वाला है. अच्छी खबर यह है कि लंबे इंतजार के बाद मानसून की शुरुआत के संकेत भी मिल गए हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3-4 दिनों में केरल में मानसून दस्तक दे सकता है. यानी देश में अब धीरे-धीरे मानसून का सफर शुरू होने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर के पूर्व-मध्य हिस्से में उत्तर कर्नाटक-गोवा तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. यह सिस्टम 21 मई की शाम तक बन सकता है और 22 मई तक यह और ताकतवर होकर एक दबाव क्षेत्र में बदल सकता है. इसके असर से पश्चिमी तट पर भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. खासकर कोंकण और गोवा, कर्नाटक और गुजरात में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा. 21 मई को कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है. केरल में भी अगले 6 से 7 दिनों तक तेज बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले 3-4 दिनों में मानसून केरल में प्रवेश कर सकता है. यह खबर किसानों और आम लोगों के लिए राहत लेकर आई है. क्योंकि कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मानसून की शुरुआती बारिश केरल में भारी और लगातार हो सकती है. इसके बाद धीरे-धीरे यह देश के बाकी हिस्सों की ओर बढ़ेगा. हालांकि बारिश तबाही लेकर भी आता है. अब यह मानसून आने के बाद ही देखने को मिलेगा कि इस बार मानसून कितनी तबाही मचाएगा.
जहां एक ओर दक्षिण और पश्चिमी भारत में बारिश का खतरा है वहीं उत्तर भारत में लू की मार बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने राजस्थान में 21 से 25 मई तक गंभीर लू की चेतावनी दी है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में 21 से 23 मई तक लू चलने की संभावना जताई गई है. इन दिनों दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश का दौर शुरू हो गया है. पहली बारिश में ही मुंबई का हाल बुरा हो गया है. मुंबई के कई हिस्सों में मंगलवार शाम और रात को भारी बारिश हुई. इससे कई इलाकों में सुबह लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. मुंबई में भी अगले 48 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकता है. IMD के मुताबिक अरब सागर में बन रहे दबाव क्षेत्र का असर मुंबई पर भी पड़ेगा. 22 मई को शहर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, खासकर देर शाम से रात के समय तेज बौछारें गिर सकती हैं. लोकल ट्रेनों पर असर पड़ने की आशंका भी है. प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved