जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मॉनसून (Monsoon) की मेहरबानी लगातार बनी हुई है और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश (Heavy rain) हो रही है, जिसके चलते कई नदियां भी उफान पर हैं। इस दौरान जबलपुर (Jabalpur) में शुक्रवार सुबह उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक (Truck loaded Gas Cylinders) नदी के तेज बहाव में बह गया। यह घटना उस वक्त हुई जब ड्राइवर ने उसे पुल पर से बह रहे पानी से निकालने की कोशिश की। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, क्योंकि ड्राइवर और क्लीनर ने समय रहते ट्रक से बाहर कूदते हुए अपनी जान बचा ली। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना जबलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सलैया में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार LPG सिलेंडर से भरे ट्रक का ड्राइवर जब जान जोखिम में डाल पुल पार करने जा रहा था, तब वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन ड्राइवर ने ग्रामीणों की बात नहीं मानी और ट्रक को पानी में उतार दिया। हालांकि जैसे ही वह थोड़ी आगे पहुंचा, पानी के तेज बहाव के असर से उसे अपनी भूल का अहसास हो गया, और उसने ट्रक को रोकने व वापस लेने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रक पानी के बहाव में फंस चुका था, इसी दौरान ड्राइवर और क्लीनर ट्रक से बाहर निकल आए और तैरकर जैसे तैसे किनारे तक आ गए।
जबलपुर –
जिले में हो रही झमाझम बारिश से बिगड़े हालात
नदी नालों में आया पानी का सैलाब
परियट नदी के पुल से बह गया LPG सिलेंडरों से भरा ट्रक
बरेला इलाके के कुंडम मार्ग पर परियट नदी में रसोई गैस की टंकियों से भरा ट्रक बहा
ट्रक ड्राइवर और कंडेक्टर ने तैर कर बचाई अपनी जान pic.twitter.com/Y3Ft25Vh8x— Utkarsh Singh (@utkarshs88) July 4, 2025
प्रदेश के मौसम की बात करें तो शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में ज्यादातर स्थानों पर, तो भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, जबकि इंदौर, उज्जैन, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया।
गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 146 मिलीमीटर बारिश टीकमगढ़ में रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा मंडला में 89.6 मिमी, गुना में 53.7 मिलीमीटर, नौगांव में 33.4 मिमी, रीवा में 25.5 मिमी, मलाजखंड में 23.2 मिमी, नरसिंहपुर में 22 मिमी, खजुराहो में 21.2 मिमी, दतिया में 19.2 मिमी, पचमढ़ी में 13.8 मिमी, दमोह में 11 मिमी और भोपाल में 12.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
5 जुलाई (शनिवार) के लिए मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, दमोह, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला और बालाघाट जिलों के लिए बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां बिजली गिरने के साथ आंधी-तूफान आने की भी संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अन्य सभी जिलों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved