मुंबई। अक्षय कुमार, परेश रावल Akshay Kumar, Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। कुछ दिन पहले सुनील शेट्टी ने कन्फर्म किया था कि आईपीएल 2025 के खत्म होने से पहले ‘हेरा फेरी 3’ का टीजर आ जाएगा। वहीं अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के मेन लीड ने बीच में ही फिल्म छोड़ दी है। बता दें, ये अफवाह नहीं है। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर ने की है।
किस एक्टर ने छोड़ी फिल्म?
फिल्म में बाबूराव का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर परेश रावल ने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया है। एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए बयान में कहा, “हां, यह सच है।” वहीं सूत्र ने परेश रावल के यूं अचानक फिल्म छोड़ने के पीछे का कारण बताया है। सूत्र ने कहा, “निर्माताओं और परेश रावल के बीच क्रिएटिव डिफरेंस थे। ऐसे में एक्टर ने फिल्म से हटने का फैसला लिया।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved