व्‍यापार

हीरो मोटर क्रॉप का अगस्त 2020 में वाहन बिक्री सात प्रतिशत बढ़ा

मुंबई। देश की नंबर एक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटर कॉर्प ने अगस्त 2020 माह में 5,84,456 ईकाईंंयो की बिक्री की है । जो गत वर्ष से दो प्रतिशत कम है

हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि गत वर्ष 2019 अगस्त माह की अपेक्षा अगस्त 2020 में उसके वाहनों की बिक्री में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 5,84,456 इकाइयों तक रही।।

कंपनी ने दी जानकारी में बताया कि घरेलू मोर्चे पर उसे 9 प्रतिशत का लाभ हुआ है। वही निर्यात के मोर्चे पर, कंपनी को 19 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।

कंपनी ने दी जानकारी में बताया कि हीरो मोटोकॉर्प की प्रीमियम मोटरसाइकिलों की अपनी श्रेणी के लिए नवीनतम जोड़ – एक्सट्रीम 160 आर को बाजार से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और इससे कंपनी के प्रीमियम सेगमेंट मार्केट शेयर में वृद्धि हुई है

कंपनी मजबूत रिटेल ऑफ-टेक भी देख रही है और वर्तमान में ग्रामीण और अर्ध-शहरी केंद्रों की मांग के साथ पुल बाजार में काम कर रही है। हम एक खरीद रेटिंग के साथ स्टॉक पर सकारात्मक हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सोलह दिवसीय संजा पर्व बुधवार से प्रारंभ

Wed Sep 2 , 2020
उज्‍जैन। मालवा का प्रसिद्ध 16 दिवसीय संजा पर्व बुधवार से प्रारंभ हो गया । शाम से शहर के गली मौहल्ले संजा गीतों से गूंज उठी। इस पर्व को कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना में करती हैं। माता पार्वती ने भगवान शंकर को प्राप्त करने के लिए 16 दिन का संजा व्रत किया था, ऐसा […]