टेक्‍नोलॉजी

Hi Nova 9 5G सीरीज के दो दमदार फोन मार्केट में लॉन्‍च, जानें कीमत व खूबियों के बारें में सबकुछ

नई दिल्ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Nova ने अपने दो नए Hi Nova 9 5G और Hi Nova 9 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये फोन 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G और 50MP क्वाड कैमरा जैसे टॉप नॉच स्पेक्स से भरे हुए हैं। दोनों ही फोन काफी स्टाइलिश और फीचर्स के मामले में जबरदस्त हैं। लोगों को यह फोन काफी पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं Hi Nova 9 5G और Hi Nova 9 Pro 5G की कीमत और फीचर्स।..

Hi Nova 9 5G और Hi Nova 9 Pro 5G की कीमत
Hi Nova 9 5G वेरिएंट जैसे कि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 2,999 युआन (27,080 रुपये) और 3,399 Yuan (40,057 रुपये) है. Hi Nova 9 Pro 5G मॉडल जैसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत क्रमशः 3,799 युआन (44,708 रुपये) और 4,199 युआन (49,430 रुपये) है. दोनों मॉडल फैंटेसी फॉरेस्ट, फैंटेसी रोलैंड, फैंटेसी गैलेक्सी और ब्राइट ब्लैक जैसे चार रंगों में आते हैं.

Hi Nova 9 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Hi Nova 9 5G में 6.57-इंच का OLED डिस्प्ले है जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, और इसके रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर है। स्नैपड्रैगन 778G Hi Nova 9 5G को पावर देता है। यह 8GB रैम और 128GB/256GB नेटिव स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में 4,300mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Nova 9 Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स



Hi Nova 9 Pro 5G में 6.72-इंच की OLED कर्व्ड एज स्क्रीन है जो फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट पैदा करती है। गोली के आकार के कैमरा कटआउट में 32-मेगापिक्सल + 32-मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा सिस्टम होता है, जो 4K अल्ट्रावाइड वीडियो शूट कर सकता है। स्नैपड्रैगन 778G चिप Hi Nova 9 Pro 5G को फ्यूल करता है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज के साथ भी आता है। 4,000mAh की बैटरी डिवाइस को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावर देती है। दोनों मॉडल एंड्रॉइड 11, एनएफसी कनेक्टिविटी और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हैं।

Share:

Next Post

सांप को मुंह से सांस देकर बचाई जान

Fri Dec 3 , 2021
छत्तीसगढ़: रूह कांप जाती है जैसे ही सामने सांप आ जाता है। ऐसे में क्या आप किसी सांप को मुंह से लगाने की हिम्मत दिखा सकते हैं यक़ीनन नहीं…लेकिन ऐसी ही हिम्मत दिखाई है छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रहने वाले सत्यम द्विवेदी ने, जिनके कारनामे को सुनकर सभी हैरान है, उन्होंने मरते हुए सांप को […]