img-fluid

तीन साल की बच्ची के रेप-मर्डर केस में हाई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

December 08, 2024

गुरुग्राम । गुरुग्राम में साल 2018 में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या (Rape-Murder) के लिए दोषी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने की मौत की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि दुष्कर्म करने के बाद बच्ची की जघन्य हत्या दोषी के राक्षसी आचरण का एक उदाहरण है। हाईकोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट को प्रासंगिक प्रावधानों के मुताबिक जल्द एक जल्लाद नियुक्त करने का निर्देश दिया और दोषी अपीलकर्ता पर मृत्युदंड की सजा को क्रियान्वित करने के लिए अनुसूची तैयार करने को भी कहा। गुरुग्राम की विशेष अदालत ने दोषी को मौत की सजा सुनाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने बरकरार रखा।



यह रेयरेस्ट आफ द रेयर था केस
जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और जस्टिस सुदीप्ति शर्मा की खंडपीठ ने फरवरी में ट्रायल कोर्ट द्वारा दिए गए तर्क से सहमति जताई, जिसमें कहा गया था कि यह मामला दुर्लभतम मामलों में आता है। हाईकोर्ट ने अपने 41 पेज के आदेश में कहा कि स्पष्ट रूप से यह मामला एक बच्ची की जघन्य हत्या से संबंधित है, लेकिन उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद दोषी-अपीलकर्ता के अमानवीय और राक्षसी आचरण का उदाहरण भी है। हाईकोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट को मृत्युदंड के निष्पादन के लिए अनुसूची तैयार करने का निर्देश दिया और कहा कि अपील की समय अवधि समाप्त होने के बाद इसे निष्पादित किया जाए। हाईकोर्ट मौत की सजा की पुष्टि के लिए राज्य की अपील और सजा के आदेश के खिलाफ दोषी सुनील की अपील पर सुनवाई कर रहा था।

सड़क पर लहुलूहान हालत में मिला था शव, पडोसी था दोषी
12 नवंबर 2018 को गुरुग्राम के सेक्टर-65 के अधीन एक क्षेत्र में तीन वर्षीय बच्ची का शव नग्न हालत में सड़क पर खून से लथपथ पाया गया। दोषी सुनील पीड़िता का पड़ोसी था, जिसने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की थी। पोक्सो अधिनियम के तहत गुरुग्राम की विशेष अदालत ने उसे तीन फरवरी 2024 को गंभीर यौन उत्पीड़न के तहत मौत की सजा सुनाई थी। डीएनए रिपोर्ट ने पुष्टि हुई थी कि पीड़िता के शरीर पर खून के धब्बे और अन्य स्वैब दोषी के थे।

Share:

भारत में हर साल 80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी इस्राइली कंपनी, IP फोन बनाने की है योजना

Sun Dec 8 , 2024
नई दिल्ली । इस्राइल (israel) की एकीकृत संचार कंपनी (Integrated Communications Company) तादिरन टेलीकॉम (Tadiran Telecom) भारत (India) में आईपी टेलीफोन (IP Telephone) बनाने की योजना बना रही है। इसमें कंपनी सालाना कम से कम 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 80 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी ने मेक इन इंडिया (Make in India) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved