• img-fluid

    बांग्लादेश में खतरे में हिंदू… कनाडाई सांसद ने हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज, जानें क्या कहा

  • September 17, 2024

    ओट्टावा: कनाडा (Canada) की संसद (Parliament) में बांग्लादेश (Bangladesh)  के अल्पसंख्यक हिंदुओं (Minority Hindus) के साथ हो रहा अत्याचार (torture) का मुद्दा उठा है। कनाडा के हिंदू सांसद चंद्रा आर्य (Chandra Arya) ने बांग्लादेशी हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई। हाउस ऑफ कॉमन्स में बोलते हुए आर्य ने कहा, ‘मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों समेत धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा से बहुत चिंतित हूं।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘बांग्लादेश में जब भी अस्थिरता होती है तो धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासतौर पर हिंदुओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।’ बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से अल्पसंख्यकों पर हमले तेज हो गए हैं। इसमें हिंदुओं को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है।



    बांग्लादेश में हिंदुओं की घटती आबादी का जिक्र

    कनाडाई सांसद ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की घटती संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, 1971 में आजादी हासिल करने के बाद से बांग्लादेश की आबादी में धार्मिक अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी में काफी कमी आई है। उन्होंने बताया कि 1971 में अल्पसंख्यक आबादी 23.1 प्रतिशत थी, जिसमें लगभग 20 प्रतिशत हिंदू थे। अब यह अल्पसंख्यकों की संख्या घटकर लगभग 9.6 प्रतिशत रह गई है, जिसमें हिंदू लगभग 8.5 प्रतिशत हैं।

    चंद्रा आर्य ने कहा कि ‘वे कनाडाई हिंदू, जिनके परिवार बांग्लादेश में हैं, अपने परिवारों, अपने मंदिरों और संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।’ उन्होंने बताया कि कनाडा का हिंदू समुदाय में हो रहे अल्पसंख्यकों के अत्याचार के खिलाफ सोमवार 23 सितम्मबर को पार्लियामेंट हिल पर रैली का आयोजन करने जा रहा है। इस रैली में कनाडा के बौद्ध और ईसाई भी शामिल होंगे, जिनके परिवार बांग्लादेश में हैं।

    बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न

    बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जारी है। शेख हसीना के जाने के बाद देश भर में हिंदू समुदाय और उनके पूजा स्थलों को निशाना बनाया गया था। बांग्लादेश के हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने अगस्त में इन घटनाओं की निंदा करते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के साथ बातचीत में ये मुद्दा उठाया था। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ भेदभाव में अंतरिम सरकार भी पीछे नहीं है। हाल ही में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गृह सलाहकार ने हिंदुओं से कहा है कि वे दुर्गा पूजा के दौरान अजान और नमाज से पांच मिनट पहले संगीत और साउंड सिस्टम बंद कर रखें।

    Share:

    राष्ट्रपति का 19 सितंबर को उज्‍जैन आगमन , 9 IPS, 15 डीएसपी की लगी ड्यूटी

    Tue Sep 17 , 2024
    उज्जैन ! राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) 19 सितंबर को उज्जैन आ रही हैं। वह भगवान महाकालेश्वर (Lord Mahakaleshwar) के दर्शन करेंगीं व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगी। उनके आगमन से लेकर प्रस्थान की तैयारियां प्रशासन व पुलिस अफसरों द्वारा की जा रही हैं। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड के आसपास बड़े वृक्षों की कटाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved