भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

History Shitter बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक की हत्या की

  • बीच सड़क पर पार्टी करने से टोकने पर की वारदात
  • दो आरोपी हिरासत में, तीन फरार, पुलिस तलाश में जुटी

भोपाल। राजधानी के हिस्ट्री शिटर (History Shitter) बदमाश पप्पू चटका और उसके चार साथियों ने बीती रात पंचशील नगर (Panchsheel Nagar) में एक ऑटो चालक की हत्या कर दी। आरोपी ऑटो चालक के घर के पास बीच सड़क पर पार्टी कर रहे थे। वहां खाना खाते हुए आरोपी गाली ग्लोच करते हुए मस्ती मजाक कर रहे थे। यहीं मृतक के मामू का घर है, जहां से फरियादी बाहर निकला तो आरोपियों को गालियां न देते हुए खाना खाने की समझाइश दी। समय अधिक होने और महिला बच्चों की नींद का हवाला देते हुए कुछ दूर जाने की बात कही। इसी बात को लेकर पप्पू व साथियों ने चालक को पीटना शुरु कर दिया। मारपीट करते समय पप्पू अपने पास रखा चाकू निकालकर ऑटो चालक के सीने में घोंप दिया। परिजनों ने घायल को 1250 अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि पप्पू सहित दो अन्य की तलाश की जा रही है।



टीटी नगर पुलिस (TT Nagar Police) के अनुसार शाहिद खान पिता रहमत खान (27) पीडब्ल्यूडी क्वार्टर पंचशील नगर (PWD Quarter Panchsheel Nagar) में रहता था और ऑटो चालक था। दलीप बच्चे के घर के पास पंचशील नगर मस्जिद के सामने बीती रात हिस्ट्री शिटर बदमाश पप्पू उर्फ चटका (History Shitter Badmaash Pappu aka Chatka), अपने साथी हनुमान बच्चा,राजीव उर्फ छुटकू, रितिक उर्फ धनिया व एक अन्य के साथ खड़ा था। सभी बीच सड़क पर खड़े होकर गाडिय़ों में खाना रखकर खा रहे थे और शराब पी रहे थे। आरोपियों में से एक का जन्म दिन था। वहीं पास में शाहिद के मामू का घर है। सलमान वहां से दे रात निकला और बच्चों की नींद का हवाला देते हुए शोर न करने की हिदायत दी। इसी बात को लेकर पप्पू ने गुस्से में आकर शाहिद के साथ मारपीट शुरु की। उसके साथी भी शाहिद पर टूट पड़े। आरोपियों ने लात घूसों से मारपीट की, शोर की आवाजें सुनकर शाहिद का मामू का बेटा सलमान घर के बाहर निकला। इसी बीच पप्पू ने उसकी नजरों के सामने शाहिद के सीने में चाकू घोंप दिया। वह भाई को न मारने की गुहार लगातार रहा। आरोपियों ने एक न सुनी और उसे पीटते रहे। लहूलुहान हालत में बदमाश शाहिद को छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद में सलमान व अन्य मोहल्ले वाले घायल को लेकर 1250 अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की जांच कर रहे ASI रमेश यादव का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही विवाद के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पप्पू को है पुलिसकर्मी का संरक्षण
कोतवाली थाने में पदस्थ एक एएसआई पप्पू का करीबी माना जाता है। सूत्रों की माने तो हर बार अपराध करने के बाद पप्पू इसी पुलिसकर्मी की मदद से सैटिंग कर पेश हो जाता है। हालांकि पुलिस सुन्योजित तरीके से मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार करती है। पिछले केस में पप्पू को इसी ने पेश कराया था, हालांकि पुलिस ने इस गिरफ्तारी को 11 नंबर से पप्पू को घेराबंदी कर दबोचना बताया था।

Share:

Next Post

इन्दौर में 2 से सीधे 9 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Sun Sep 5 , 2021
सितंबर माह के चार दिन बीते नहीं और मरीजों की संख्या 17 पर पहुंची इन्दौर। सितंबर (september) माह शुरू होते ही कोरोना (corona) के संक्रमितों (infected patients) का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। इंदौर शहर के लोगों को इससे सावधान होने की जरूरत है। चार दिन में ही जिले में 17 नए संक्रमित (infected) मरीज […]