इंदौर। खण्डवा रोड पर बने ईको-एडवेंचर पार्क में अब पर्यटक घूमते -फिरते पर्यटन का आनन्द लेने के साथ ही पार्क में मौजूद पेड़ -पौधे और वनस्पतियो के बारे में न सिर्फ खुद जानकारी हासिल कर सकेंगे, बल्कि अपने साथ मौजूद बच्चों का भी पेड़-पौधे से संबंधित जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान) बढ़ा सकेंगे। फॉरेस्ट वनरक्षक सचिन मण्डलोई ने बताया कि एसडीओ केके निनामा के मार्गदर्शन में पर्यटकों में पेड़-पौधे से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए पेड़-पौधों पर बारकोड लगाए गए हैं।
पर्यटक बारकोड को जैसे ही स्कैन करेंगे, उनके मोबाइल की स्क्रीन पर सम्बन्धित पेड़-पौधे की पूरी जन्मकुंडली मतलब पूरी जानकारी कि पेड़ किस प्रजाति का है, इसका असली नाम क्या है, इसकी क्या विशेषताए है… यह सब पर्यटकों को चंद सेकंड में पता चल जाएगा। इसके अलावा पर्यटकों का पार्क में मौजूद पेड़-पौधे, वनस्पति, जड़ी-बूटी संबन्धित ज्ञान बढाने के लिए प्रिंट बुक भी दी जाएगी, जिस पर पेड़-पौधे, वनस्पति के फोटो तस्वीर) होगी, जिसे देखकर पर्यटक पेड़-पौधे पहचान सकेंगे।
इन पेड़ों पर लगाए गए बारकोड
वन विभाग ने189 हेक्टेयर में फैले ईको एडवेंचर पार्क में मौजूद जिन पेड़ों पर बारकोड लगाए हैं, उनमें सागौन, बेहरा, पीपल, नीम, इमली, चन्दन, अमलतास, खजूर, बबुल, जंगल जलेबी, साजर, बोर, खेर, महुआ, सिरस, बांस, पलाश, धावरा, आंवला, गुलमोहर जैसी प्रजाति के पेड़ शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved