नई दिल्ली। सऊदी अरब (Saudi Arabia) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 9 भारतीयों की मौत (9 Indians died) हो गई है। जेद्दा में भारतीय मिशन ने इस बारे में जानकारी दी है। मिशन ने बताया कि यह हादसा पश्चिमी सऊदी अरब (Western Saudi Arabia) में जीजान के पास हुआ है। मिशन ने बताया कि वह हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के संपर्क में है। भारतीय मिशन सऊदी के अधिकारियों के संपर्क में भी है जहां से उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह दुर्घटना और लोगों की मौत के बारे में जानकर ‘दुखी’ हैं। एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री ने कहा कि जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत से बात हुई, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं। वह इस दुखद स्थिति में पूरा समर्थन दे रहे हैं।
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पोस्ट में कहा कि हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जिजान के पास सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय नागरिकों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। जेद्दा में भारत का महावाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है और पीड़ित परिवारों के संपर्क में है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved