मुंबई। इस साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) सिनेमाघरों में 6 जून, 2025 को रिलीज हुई है। साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की ये फिल्म रिलीज होने के बाद से ही स्क्रीन पर छा गई। यह एक मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड के 19 धुरंधर अहम रोल में हैं। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ नाना पाटेकर, संजय दत्त जैसे अन्य सितारे भी हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली मगर जब ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने इस पर भरपूर प्यार लुटाया। यही वजह है कि ये अब कमाई के मामले में 100 करोड़ के क्लब से महज कुछ ही कदम दूर है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। इसकी शुरुआत ठीक ठाक रही, जिसके बाद इसकी कमाई में लगातार उछाल दर्ज की जाती रही है। ऐसे में रविवार यानी कि तीसरे दिन फिल्म ने बंपर कमाई की है। इसने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ का कलेक्शन किया था। ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में ‘हाउसफुल’ की इस फ्रेंचाइजी ने चौथे पार्ट को पीछे छोड़ दिया, जिसकी पहले दिन की कमाई 19.08 करोड़ थी।
इसके बाद ‘हाउसफुल 5’ ने दूसरे दिन जबरदस्त हुंकार भरी थी। फिल्म ने पहले शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करते हुए 30 करोड़ का बिजनेस किया थी। इसे बकरीद का भरपूर फायदा मिला था, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 56 करोड़ तक पहुंच गई। ऐसे में अब तीसरे दिन यानी कि रविवार को फिल्म ने अच्छा खासा बिजनेस किया है। इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 32 करोड़ की कमाई की।
100 करोड़ के क्लब से कुछ कदम दूर ‘हाउसफुल 5’
‘हाउसफुल 5’ की कुल कमाई की बात की जाए तो रविवार के कलेक्शन के बाद इसकी कुल कमाई 87 करोड़ तक पहुंच गई है। ऐसे में अब ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब से महज कुछ ही कदम दूर है। ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी। माना जा रहा है कि सोमवार के कलेक्शन के बाद फिल्म इस आंकड़े को भी पार कर सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई करेगी और मंडे टेस्ट में पास हो पाती है या नहीं।
गौरतलब है कि ‘हाउसफुल 5’ ने 2019 में रिलीज हुई ‘हाउसफुल 4’ को पीछे छोड़ दिया है। सैकनिल्क के अनुसार, ‘हाउसफुल 4’ ने पहले दिन 19.08 करोड़, दूसरे दिन 18.81 करोड़ और रविवार को 15.33 करोड़ का बिजनेस किया था। इस लिहाज से फिल्म ने तीसरे दिन यानी की रविवार की कमाई के बाद 53.22 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसे अब 5वें सीक्वल ने तोड़ दिया है। जबकि ‘हाउसफुल’ की पांचवी किस्त की कुल कमाई 87 करोड़ पहुंच गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved