गोड्डा: झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा जिले (Godda District) से हैवानियत की एक घटना सामने आई है. यहां शादी समारोह (Wedding Ceremony) में शामिल होने पहुंची एक आदिवासी (Tribal) नाबालिग युवती (Girl) के साथ 10 दरिंदों (10 Brutes) ने गैंगरेप (Gang-Raped) किया. हैवानियत की ये घटना गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना इलाके में हुई. बाताया जा रहा है कि नाबालिग युवती रात में शौच करने के लिए शादी समारोह वाले स्थल से बाहर गई थी.
उसी समय लगभग 10 युवकों ने नाबालिग युवती को देखा. इसके बाद उन दरिंदों ने अपनी हवस की आग बुझाने के लिए पहले नाबालिग को पकड़ा. फिर उसके मुंह को दबाकर उसे गांव के ही एक सुनसान स्थान पर ले गए. फिर उसके साथ-साथ बारी हैवानियत की. नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बुलाई गई थी.
मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया. न्याय नहीं मिलने पर आखिरकार परिवार वाले सुंदरपहाड़ी थाना पहुंचे और नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले 10 आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद सुंदरपहाड़ी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंगरेप में शामिल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
पीड़ित नाबालिग की मेडिकल जांच करवाने के बाद आठों आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही बाकी दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि गोड्डा जिले में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप से पहले भी एक ऐसी ही घटना हुई थी.
बोकारो जिले के अंतर्गत सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में चार दरिंदों ने बाजार से लौट रहे पति-पत्नी को पकड़ लिया. फिर उन्होंने दोनों को जबरन शराब पिलाई. इसके बाद पति के हाथ-पैर को बांधकर उसके सामने ही चारों दरिंदों ने उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया. हालांकि बाद में मामला प्रकाश में आने के बाद सेक्टर-12 थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंगरेप में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved