img-fluid

महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे लगी आग? सामने आई वजह, PM मोदी ने CM योगी से की बात

January 19, 2025

प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ मेला क्षेत्र (Maha Kumbh Mela Area) में आज अचानक आग लग गई। आग लगने से मेला क्षेत्र में शुरुआती अफरा-तफरी मची लेकिन पुख्ता इंतजामों के चलते आग को फैलने से रोक लिया गया और करीब 15 से 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। बताया जाता है कि गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट के पास रखे सिलेंडर में ब्लास्ट के चलते यह आग तेजी से फैली।

मेला क्षेत्र में लगी आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज खुद मेला क्षेत्र में मौजूद थे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना भी किया। बताया जाता है कि इस अग्निकांड में किसी अखाड़े को कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी अखाड़े सुरक्षित हैं। यूपी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में सिलेंडर विस्फोट से आग लगी।

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सीएम योगी ने भी स्थिति की समीक्षा की। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।


सीएम ने लिया घटना पर संज्ञान
प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ने मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। आग की घटना के बाद PM मोदी ने CM योगी से बात की है।

सपा ने उठाया सवाल
महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी की घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से कुंभ में हो रही तैयारी पर सवाल खड़े कर रही थी। श्रद्धालु जब पहुंच रहे हैं, वह खुले आसमान के नीचे हैं पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। समाजवादी पार्टी अपने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत सवाल उठाती रही है आज जो आग लगी है उसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए।

Share:

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

Sun Jan 19 , 2025
मुंबई । सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद (Shahzad accused of attack on Saif Ali Khan) को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया (Sent in Police Custody for 5 days) । अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को रविवार को पुलिस ने बांद्रा कोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved