मनोरंजन

Kangana-Hrithik ई-मेल मामला: मुंबई Crime Branch एक्टर को भेजेगी समन

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) जितना अपने ट्विट्स (Tweet) तो लेकर विवादों में रहती हैं। उतना ही वह अपने अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में छाईं रहती हैं। फिर चाहे उनका रिश्ता अध्ययन सुमन ( Adhyayan Suman ) संग हो या फिर सुपरस्टार ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) संग, लेकिन कुछ समय बाद ही कपल में घमासान युद्ध देखने को मिला। अब कंगना ने खुद ही अपने रिलेशनशिप की सारी पोल खोल डाली। दोनों ने ही एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच समन भेजेगी।

बता दें कि दिसंबर 2020 में ऋतिक रोशन के चार साल पुराने केस को क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट (Crime Branch Unit) को ट्रांसफर कर दिया गया था। कंगना से जुड़े इस मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही थी। ऋतिक ने कंगना के अकाउंट से 100 से ज्यादा ई-मेल मिलने पर साल 2016 में शिकायत दर्ज कराई थी। क्राइम ब्रांच से जुड़े अधिकारी के मुताबिक इस खबर की पुष्टि की थी कि CIU पता लगाएगा कि कहां पर जांच रुक गई थी और आगे की जांच शुरू की जाएगी। ऋतिक ने 2016 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में IPC (Indian Penal Code) की धारा 419 और आईटी एक्टर की धारा 66 (C) और 66 (D) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इस केस में कंगना का नाम सामने आया था।

विदित हो कि पुलिस ने फेक ई मेल मामले में कंगना और उनकी बहन का बयान भी दर्ज किया था। दोनों के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब कंगना ने ऋतिक ( Hrithik Roshan ) का नाम लिए बिना उन्हें अपना एक्स ब्वॉयफ्रेंड (Ex- Boyfriend) बताया था। कंगना ने ये भी दावा किया था कि वह ऋतिक के साथ रिश्ते में थीं और उन्होंने उन्हें कई ई-मेल किए हैं, जिस पर ऋतिक ने कहा था कि जिस ईमेल (Email) आईडी से कंगना को ई-मेल भेजे गए हैं वह उनका है ही नहीं।

Share:

Next Post

आम आदमी को बड़ा झटका! आज फिर बढ़ गए LPG गैस सिलेंडर के दाम, जानें कितना हुआ महंगा

Thu Feb 25 , 2021
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी (Aam Aadmi) को एक और बड़ा झटका दिया है। तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसके बाद बिना सब्सिडी (Sabsidi) वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder Price) की कीमत 769 रुपये से […]