टेक्‍नोलॉजी

Huawei Mate X2 स्‍मार्टफोन Quad rear camera setup के साथ हुआ लांच, जानें कीमत

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Huawei ने अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन Huawei Mate X2 फोल्डेबल स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है । आपको जानकारी के लिए बता दे कि फरवरी 2019 में लॉन्च हुए Huawei Mate X स्मार्टफोन का सक्सेसर है। Matt x 2अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में बिल्कुल अलग ही फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ आया है। इस फोन में मैन स्क्रीन बाहर की तरफ मुड़ने की बजाय Samsung Galaxy Fold मॉडल की तरह अंदर की तरफ मुड़ती है। Huawei Mate X2 चार कलर ऑप्शन में आता है और इसमें दो रैम + स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिया गया है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सिंगल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Huawei Mate X2 स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता (Price and availability)
Huawei Mate X2 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 17,999 (लगभग 2.01 लाख रुपये) है और इसके 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 18,999 (लगभग 2,12 लाख रुपये) हैं। जैसे कि हमने बताया इस फोन में आपको चार कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्राइट ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू, आई क्रिस्टल पावर और व्हाइट ग्लैज़। मैट एक्स2 के लिए VMall के माध्यम से रिज़र्वेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी सेल 25 फरवरी से शुरू की जाएगी। फिलहाल, Huawei ने मैट एक्स2 की अंतरराष्ट्री उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।



Huawei Mate X2 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स (Smartphone special features)
बात करें फीचर्स की तो Huawei Mate X2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 11.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,160×2,700 पिक्सल के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 456पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है। अनफोल्ड करने पर इसमें आपको 8 इंच ओलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,200×2,480 पिक्सल है। इसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 413पीपीआई पिक्सल डेंसिटी मिलती है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरिन 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G78 जीपीयू मिलता है। हुवावे मैट एक्स2 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है। जिसे हुवावे नैनो मैमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी अधिक बढ़ाया जा सकता है। Huawei Mate X2 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोल्ड करने के बाद फोन का डायमेंशन 161.8×74.6×14.7mm और अनफोल्ड करने के बाद 161.8×145.8×8.2mm हो जाता है। इस फोन का भार 295 ग्राम है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.9 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा (Telephoto camera) और OIS सपोर्ट और f/4.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का ही चौथा कैमरा मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हालांकि, सेल्फी कैमरा के लिए कैप्शूल आकार का Hole-punch cutout दिया गया है, जो कि डुअल सेल्फी कैमरा का संकेत देता है। फोन की बैटरी 4,500 mAh की है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Share:

Next Post

Coyla Case : अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से डेढ़ घंटे चली CBI की पूछताछ

Tue Feb 23 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (Pashchim Bangal) में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच CBI भी एक्शन में है। कोयला तस्करी में जांच का दायरा बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banarji) के परिवार तक पहुंच चुका है। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banarji) की पत्नी रुजिरा नरूला (Rujira Narula) से […]