डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉस्को पहुंचने से पहले ही रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों पर बड़ा हमला कर दिया गया. कई जगहों पर हुए मिसाइल हमलों में 37 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 के करीब लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने निराशा जताते हुए कहा कि इसी दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश के नेता और सबसे बड़े खूनी अपराधी का गले मिलना निराशाजनक है.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच मुलाकात को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए कहा, “यूक्रेन में आज रूस के वीभत्स मिसाइल हमले में 37 लोग मारे गए, जिनमें से 3 बच्चे भी थे. जबकि 170 लोग घायल हुए, जिनमें 13 बच्चे भी शामिल हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “यूक्रेन में बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल पर रूसी मिसाइल ने हमला किया, जिसमें कई युवा कैंसर रोगी शामिल थे. मलबे के नीचे कई लोग दब गए. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को ऐसे दिन मॉस्को में दुनिया के सबसे खूनी अपराधी को गले लगाते देखना बड़ी निराशा और शांति प्रयासों के लिए विनाशकारी झटका है.
इससे पहले रूस ने कल सोमवार को राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई अलग-अलग स्थानों पर मिसाइल से हमला कर दिया जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 200 के करीब लोग घायल हुए हैं. रूसी हमले में बच्चों के एक अस्पताल की इमारत को भी भारी नुकसान पहुंचा है. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक बयान में कहा कि रूस की ओर से की गई बमबारी ने 5 यूक्रेनी शहरों पर हमला किया. इसके लिए अलग-अलग तरह की 40 से अधिक मिसाइलों से हमला किया गया. हमले की वजह से रिहाइशी इमारतें और कई सार्वजनिक बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved