प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) को लेकर श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है। महाकुंभ मेले (Maha Kumbh Fairs) से लेकर स्टेशनों तक भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इसे लेकर संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) के बाद अब प्रयागराज जंक्शन स्टेशन (Prayagraj Junction Station) भी बंद कर दिया गया है।
प्रयागराज के महाकुंभ में देश विदेश से लोग आ रहे हैं और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बढ़ गई, जिसे कंट्रोल में शासन प्रशासन की टीम जुटी है। कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन बंद कर दिया गया।
साथ ही प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि कुछ घंटों के बाद श्रद्धालु प्रयागराज जंक्शन न जाएं, क्योंकि यात्रियों की भीड़ की वजह से प्रयागराज जंक्शन बंद कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved