जयपुर: यूट्यूब रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (india’s got latent) पर अश्लील टिप्पणी करने के लिए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (youtuber ranveer allahabadia), समय रैना (Samay Raina) और अन्य लोगों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज (FIR registered) की गई है. राजस्थान के जयपुर के ‘जय राजपूताना संघ’ ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य अधिनियमों की धाराओं के तहत जयपुर में एफआईआर दर्ज कराई है.
एफआईआर को जीरो एफआईआर के रूप में खार पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया है क्योंकि घटनास्थल खार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में है. खार पुलिस पूछताछ कर रही थी और खार में इससे पहले कोई एफआईआर नहीं हुई थी. अब तक एफआईआर असम पुलिस के साथ गुवाहाटी साइबर और महाराष्ट्र साइबर में दर्ज की गई थीं.
अपने ऊपर दर्ज एफआईआर के खिलाफ रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर से पता चलता है कि मामला 18 फरवरी, 2025 यानी कल सूचीबद्ध हो सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved