उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उर्दूपुरा के मारवाड़ी माली समाज में पति-पत्नी ने खेली होली

उज्जैन। क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज उर्दूपुरा में मंगलवार सीतला सप्तमी पर समाज के लोगों ने केसरिया रंग से भरे कड़ाव पर होली का आयोजन किया जिसमें पति-पत्नी ने एक दूसरे के साथ होली खेली। समाज अध्यक्ष लीलाधर भाटी ने बताया कि पुरुष समूह एक और खड़ा हुआ था तथा दूसरी और महिलाओं का समूह था। माइक पर पुरुष के नाम की आवाज लगी वैसे ही पुरुष द्वारा अपनी पत्नी को उन महिलाओं के समूह से खोज कर बाहर निकाल कर कड़ाव तक लाया और दोनों के द्वारा होली खेली गई।


200 सालों से चली आ रही माली समाज की यह होली मराठा सिंधिया रियासत के पूर्व से खेली जा रही है। उस समय रियासत की महारानी भी होली देखने आते थे। उन्होंने ग्वालियर रियासत की ओर से समाज को ध्वजा निशान दिए हैं जो आज भी समाज के मंदिर पर होली से सीतला सप्तमी तक लगाए जाते हैं। यह जानकारी रमेश चंद सांखला ने दी।

Share:

Next Post

फ्री में होगी लाड़ली बहना की केवाईसी, 14 रुपए सरकार देगी

Wed Mar 15 , 2023
समग्र आईडी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को लिंक करने के बाद बैंकों में जाकर अकाउंट की कराना होगी केवाईसी उज्जैन। नगर निगम के झोनल कार्यालयों पर लगाए गए शिविरों में लाड़ली बहना योजना का फायदा लेने के लिए पहले ही दिन बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच गईं। इस कारण केवाईसी करने में समय लगा […]