खेल

आईसीसी विश्व कप क्रिकेट लीग 2 : यूएई पर नेपाल की शानदार जीत

काठमांडू (Kathmandu)। नेपाल (Nepal) ने आईसीसी विश्व कप क्रिकेट लीग 2 (ICC World Cup Cricket League 2) में यूएई (UAE) पर अपनी पहली जीत हासिल किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में नेपाल की टीम ने 42 रन से जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने आठ विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई की टीम 45 ओवर में 287 रन पर ही सिमट गई। नेपाल की तरफ से सोमपाल कामी और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 3-3 विकेट लिए जबकि संदीप लामिछाने, करण केसी और आरिफ शेख को 1-1 विकेट मिला।


नेपाल ओर से भीम सरकी ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। आरिफ शेख ने नाबाद 43 रन और संदीप लामिछाने ने 27 रन बनाए।

इस जीत के साथ, नेपाल आईसीसी विश्व कप क्रिकेट लीग-2 में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। नेपाल के कुल 32 अंक हैं। यदि नेपाल कम से कम तीसरे स्थान पर पहुंच जाता है, तो वह विश्व कप क्वॉलीफायर में खेलने के योग्य हो जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 50 रनों से हराया, शाकिब ने रचा इतिहास

Tue Mar 7 , 2023
चटगांव (Chittagong)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) को चटगांव में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (bangladesh cricket team) के खिलाफ 50 रन से हार मिली है। इसके बावजूद इंग्लिश टीम (english team) ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन (75), […]