बड़ी खबर व्‍यापार

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 19 फीसदी बढ़कर 6,536 करोड़ रुपये

-आईसीआईसीआई बैंक को तीसरी तिमाही में 6,536 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (Third quarter of FY 2021-22) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक का संचयी शुद्ध लाभ (Cumulative net profit) तीसरी तिमाही में 18.8 फीसदी उछलकर 6536.55 करोड़ रुपये (jumps 18.8 per cent to Rs 6536.55) रहा जबकि बैंक को पिछले साल इसी अवधि में 5,498.15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।


बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6536.55 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। हालांकि, एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर, 2020 की तीसरी तिमाही के दौरान बैंक को 5,498.15 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ हुआ था।

आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) 2021 के दौरान एकल आधार पर उसका कर पश्चात लाभ 25 फीसदी बढ़कर 6,194 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में यह 4,939.59 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका नेट एनपीओ रेश्यो घटकर 0.85 फीसदी पर आ गई है, जो 31 मार्च, 2014 के बाद सबसे कम है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 11274 नये प्रकरण, पांच की मौत

Sun Jan 23 , 2022
– सक्रिय मरीज 61 हजार के पार भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में तेजी से इजाफा (Rapid increase) हो रहा है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,274 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 4966 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य […]