img-fluid

ICMR-AIIMS का दावा, कोरोना वैक्सीन और अचानक होने वाली मौतों के बीच कोई संबंध नही

July 02, 2025

नई दिल्ली. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और एम्स (AIIMS) की ओर से की गई स्टडी (Study) से पता चला है कि कोविड-19 (COVID-19) के बाद वयस्कों की अचानक हो रही मौतों का कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) से कोई लिंक नहीं है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया है कि युवाओं में हो रहे हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन के बीच कोई लिंक नहीं है. मंत्रालय का कहना है कि आईसीएमआर की ओर से की गई स्टडीज में कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच किसी लिंक का पता नहीं चला है.


यह स्टडी देश के 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में मई से अगस्त 2023 के बीच की गई थी. यह स्टडी ऐसे लोगों पर की गई, जो पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच उनकी अचानक मौत हो गई. स्टडी से पता चला कि कोरोना वैक्सीन की वजह से युवाओं में हार्ट अटैक का जोखिम नहीं बढ़ा है. युवाओं की अचानक हो रही मौतों का इससे कोई कनेक्शन नहीं है.

यह स्टडी ऐसे समय में सामने आई है जब देशभर में युवाओं में हार्ट अटैक से हो रही मौतों के मामले बढ़े है. आईसीएमआर और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल अचानक हो रही इन मौतों के पीछे का कारण समझने की दिशा में काम कर रही है. इस स्टडी में जीवनशैली और पूर्व की स्थितियों को अचानक हो रही मौतों का प्रमुख कारण माना गया है.

सिद्धारमैया के बयान के एक दिन बाद स्टडी हुई सार्वजनिक
आईसीएमआर और एम्स की इस स्टडी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस बयान के एक दिन बाद सार्वजनिक किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वैक्सीन को जल्दबाजी में दी गई मंजूरी और उसका डिस्ट्रीब्यूशन राज्य में युवाओं की अचानक हो रही मौतों का कारण हो सकता है.

उन्होंने कोरोना वैक्सीन के संभावित साइट इफैक्ट की स्टडी के लिए एक पैनल के गठन करने का भी ऐलान किया था.

Share:

  • दूसरे टेस्ट से पहले बर्मिंघम में मिला संदिग्ध पैकेट, भारतीय क्रिकेट टीम पर लगा दी गई ये पाबंदी

    Wed Jul 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) इस समय बर्मिंघम (Birmingham)में है, जहां उसे आज यानी बुधवार 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच(Second Test Match) खेलना है। भारतीय टीम जिस मुख्य इलाके में ठहरी है, वहां पास के सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट मिला है। इसके बाद टीम के सदस्यों को बाहर निकलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved