आचंलिक

श्रमजीवी पत्रकार संघ का होली मिलन के साथ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ

महिदपुर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई महिदपुर का होली मिलन व सदस्यता परिचय पत्र 2023 का वितरण कार्यक्रम स्थानीय तुलसी रेस्टोरेंट पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित ने की। अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष रामचंद्र गिरी, एसडीओपी आरके राय, तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, थाना प्रभारी दिनेश भोजक, वरिष्ठ पत्रकार जवाहर डोसी मंचासीन थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में तहसील अध्यक्ष अर्जुनसिंह ठाकुर सहित सभी सदस्यों ने पुष्प मालाओं से मंचासीन का स्वागत किया। अतिथि परिचय व स्वागत भाषण जिला उपाध्यक्ष अरुण बुरड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में संगठन बड़ी भूमिका निभाता है, प्रेस और प्रशासन दोनों अपने-अपने समन्वय से कार्य करेंगे और इमानदारी से कार्य करेग तो समाज का भला निश्चित है। समाज कोई भी हो उसका संगठन मजबूत होना चाहिए। वर्तमान में हमारा संगठन प्रदेश का सबसे पुराना संगठन है, जिसके 6000 सदस्य हैं। जिला अध्यक्ष रामचंद्र गिरि ने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकार को अपने दायित्व का निर्वहन करना एक बड़ी चुनौती है जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य के रूप में आप अपना दायित्व निर्भिकता विश्वसनीयता व ईमानदारी से कर रहे हैं यह बड़ी बात है। एसडीओपी आरके राय ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता चौथा स्तंभ है पूर्व की एवं वर्तमान की पत्रकारिता में काफी अंतर है, मीडिया समाज का आईना है जो कि कभी झूठ नहीं बोलता है उस विश्वसनीयता को कायम रखना होगा। आपको सशक्त रहना होगा, तभी समाज का भला होगा।



तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे देश में लोकतांत्रिक प्रणाली में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका के साथ चौथा स्तंभ पत्रकारिता के रूप में हर क्षेत्र में शासन प्रशासन के संज्ञान में लाने व सही न्याय दिलाने में पत्रकार बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है। थाना प्रभारी महिदपुर दिनेश भोजक ने कहा कि वर्तमान में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है प्रशासन को भी आप लोगों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती है जिससे हमें निराकरण करने में बड़ी मदद मिलती है। वरिष्ठ पत्रकार जवाहर डोसी, मांगीलाल कुमावत, अनंत शर्मा, राजकुमार काबरा ने भी पत्रकारिता जगत में अपने अनुभव साझा करते हुए पत्रकारों को मार्गदर्शन दिया। सभी अतिथियों ने आयोजन में होली पर्व की शुभकामनाएं अपने उद्बोधन में दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार जैनेंद्र खेमसरा ने किया तथा आभार अर्जुनसिंह ठाकुर ने माना। जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष पद पर अरुण बुरड़, विनोद कारपेंटर व संयुक्त सचिव पर राजकुमार काबरा की नियुक्ति पर तीनों का सम्मान किया गया। पत्रकार संघ के वर्ष 2023 के नवीन सदस्यता परिचय पत्र का वितरण भी अतिथियों के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यगण विनोद कारपेंटर, संजय राय, नरेश शर्मा, दिनेश वर्मा, मोहनलाल हेड़ा, दिलीप सेन, राहुल जायसवाल, बजरंग कुमावत, सुनील जैन, कमल सेन, कपिल वर्मा, आशुतोष छजलानी, जितेंद्र जैन, अनवर मंसूरी, रामेश्वर मालवीय, कन्हैयालाल सूर्यवंशी, संदीप वर्मा, अंकित कुमरावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात सहभोज का आयोजन किया गया।

Share:

Next Post

व्यापारी मंडी के नियमों का पालन करें वरना लाइसेंस होगा निरस्त

Sun Mar 5 , 2023
एसडीएम ने ली बैठक, दिए जरूरी निर्देश गुना। मंडी चाचौड़ा में व्यापारियों की बैठक ली गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा श्री विकास कुमार आनंद, तहसीलदार चांचौड़ा श्री शुभम जैन सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे। बैठक में घोष/ नीलामी में सभी व्यापारियों के भाग लेने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सभी व्यापारी तौल काटों को […]