उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

वह तो ठीक रहा नहीं तो राजेन्द्र वशिष्ठ उज्जैन जनपद में भाजपा के चार सदस्यों को तोड़ लाए थे

उज्जैन। जनपद उज्जैन में कांग्रेस ने बोर्ड बनाकर भाजपा के बड़े नेताओं को उदास कर दिया है और कई कांग्रेस के नेता इसका श्रेय लेने में जुट गए हैं लेकिन सच्चाई यह है कि पूरा खेल दमदमा हाउस से चला और उज्जैन जनपद में कांग्रेस की जीत के पीछे राजेंद्र वशिष्ठ रहे। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के मामले में भाजपा पहले से ही घबराई हुई थी और उज्जैन जनपद में 1 और उसके चार सदस्य कांग्रेस के संपर्क में थे। एक दिन पहले दमदमा स्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र वशिष्ठ के निवास पर बैठक भी हुई थी और पूरी योजना बनी थी जिसमें यह तय हुआ था कि 11 सदस्य कांग्रेस के चार भाजपा के कांग्रेस को वोट देंगे।



इसकी भनक भाजपा के कुछ नेताओं को लग गई और उन्होंने उक्त चार लोगों का के प्रॉक्सी वोट डलवाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया लेकिन ऐसा नहीं हो सका और परिणाम सामने हैं जिन जनपद अध्यक्ष के पद पर इकलौता द्वारकाधीश की महिला अध्यक्ष बनी जो कि श्री वशिष्ठ समर्थक है एवं जीत के बाद कई नेता इसका श्रेय ले रहे हैं लेकिन असलीयत यह है कि वशिष्ठ समर्थकों ने पूरे जनपद चुनाव के दौरान अच्छी रणनीति बनाई जिससे भाजपा के हौसले पस्त हो गए और वह कोई खेल नहीं दिखा सकी।

Share:

Next Post

अधिक भीड़ को देखते हुए महाकाल की दर्शन व्यवस्था बदली

Fri Jul 29 , 2022
उज्जैन। छुट्टी के कारण महाकाल में भीड़ रहेगी। इसलिए दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। महाकालेश्वर मंदिर में सावन का महीना शुरु होते ही भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी थी। सावन में अभी तक भगवान महाकाल की दो सवारियाँ निकल चुकी है। तीसरी सवारी 1 अगस्त सोमवार को निकलेगी। इसके पहले कल शनिवार से […]