बड़ी खबर व्‍यापार

सिर्फ 40 पैसे वापस नहीं किए तो होटल मालिक को कोर्ट में घसीटा

बेंगलुरु। आप जब भी होटल जाते हैं या किसी दुकान से भी कुछ खरीदते हैं तो उसके बिल का भुगतान राउंड ऑफ कीमत (Rounding Off Price) में करते हैं। जैसे अगर आपका बिल 49.50 रुपये बना है तो आप दुकानदार से 50 पैसे वापस नहीं मांगते, ना ही दुकान वाला आपसे 49.50 पैसे मांगता है, बल्कि आपसे राउंड ऑफ में 50 रुपये मांगे जाते हैं। वैसे तो हर दुकानवाला, होटल-रेस्टोरेंट वाला और तमाम लोग ऐसा ही करते हैं, लेकिन बेंगलुरु के एक वकील को ये नागवार गुजरा। उसने सिर्फ 40 पैसों के लिए होटल को कोर्ट में घसीट लिया (dragged hotel to court for 40 paise) है।
बेंगलुरु के कंज्यूमर कोर्ट (consumer court of bangalore) में एक झगड़े के निपटान का ऐसा केस आया है, जिसमें ग्राहक(customer) ने बिल (Bill) का राउंडऑफ (roundoff) करने के खिलाफ शिकायत की है। खबरों के मुताबिक बेंगलुरु के टी नरसिम्हा मूर्ति मार्च में एक होटल गए थे, जहां उनका बिल 264.60 रुपये हुआ था। होटल ने उनसे राउंड ऑफ में 265 रुपये ले लिए। पेशे से वकील और एक कार्यकर्ता टी नरसिम्हा मूर्ति ने इसे गलत ट्रेड प्रैक्टिस बताते हुए होटल को कंज्यूमर कोर्ट में घसीट लिया है। कोर्ट में शुक्रवार को मामले की सुनवाई हुई और कार्रवाई को 20 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है।

मूर्ति ने एक होटल को सिर्फ 40 पैसों के लिए कोर्ट में घसीटा है, लेकिन अगर गौर करें तो हर बिजनेस की यही प्रैक्टिस होती है। भले ही आप भुगतान कैश में करें, ऑनलाइन करें या फिर कार्ड से करें, आपसे राउंड ऑफ में पैसे लिए जाते हैं। यूं तो 40 पैसे या 50 पैसे मामूली बात लगती है, लेकिन बड़े लेवल पर देखें तो इसकी तगड़ी कमाई होती है। मूर्ति ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है, लेकिन अधिकतर लोग ये सोचकर कुछ नहीं बोलते कि महज चंद पैसों के लिए क्यों बहस करना। अब 20 अगस्त को होने वाली सुनवाई से पता चलेगा कि कंज्यूमर कोर्ट इस पर क्या फैसला सुनाता है।


समझिए 50-50 पैसे राउंडऑफ करने से कैसे होती है लाखों-करोड़ों
मान लीजिए कि किसी बड़े स्टोर में अगर रोज औसतन 10 हजार ग्राहक आते हैं तो महीने में 3 लाख ग्राहक आएंगे। 3 लाख लोग 50-50 पैसे भी छोड़ दें तो उस स्टोर की 1.5 लाख रुपये की कमाई सिर्फ राउंड ऑफ से ही हो जाएगी। यानी सालाना करीब 18 लाख रुपये की कमाई। ये तो बात सिर्फ एक बड़े स्टोर की है जबकि देश की आबादी 130 करोड़ से भी अधिक है। मान लीजिए कि औसतन हर आदमी महीने में कम से कम 2 बार भी किसी न किसी दुकान या अन्य जगह 50 पैसे छोड़ दे और वापस ना ले। यानी हर आदमी हर महीने 1 रुपये यूं ही छोड़ देगा। मतलब साल में 12 रुपये। इस तरह साल भर में पूरा देश मिलकर करीब 1560 करोड़ रुपये यूं ही छोड़ देगा।

Share:

Next Post

Indore : पत्‍नी से दूर रहने के लिए पति ने बनाई फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, पीछे पड़ी पुलिस, जाने क्या हैं मामला

Mon Jul 5 , 2021
इंदौर. मध्‍य प्रदेश के इंदौर (Indore) के महू में प्लाईवुड कारोबारी के बेटे ने अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बना ली. यही नहीं, कोरोना की फर्जी पॉजिटिव रिपोर्ट (Fake Corona Positive Report) तैयार कर उसने पत्नी को भेज दी और कह दिया कि वो कोविड सेंटर में भर्ती है. […]