जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

घर में अगर है ये वास्तु दोष तो कभी नही होगा मां लक्ष्मी का आगमन, रहेगा आर्थिक दिक्कत

डेस्क: हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि घर का वास्तु आपके जीवन के सुख-समृद्धि से जुड़ा होता है. सही वास्तु आपको धन-दौलत के साथ सुख-शांति प्रदान करता है, वहीं गलत वास्तु आपके हसमुख जीवन में समस्याओं का अंबार खड़ा कर सकता है. यदि आपके घर में जाला लगा है तो यह एक बड़ा वास्तु दोष माना जाता है, जो आपकी और आपके परिवार की तरक्की को प्रभावित करता है. आमतौर पर घर की साफ-सफाई करते वक्त कुछ कोने या हिस्से छूट जाते हैं जहां सफाई नहीं हो पाती है.

घर में मकड़ी के जाले अधिकतर ऐसी जगह पर होते हैं, जहां व्यक्ति की नजरे आसानी से नहीं पड़ती हैं. कभी-कभी हम देखकर भी जालों को नजरअंदाज कर देते हैं. वास्तु अनुसार ये अशुभ माना जाता है. घर में मकड़ी के जाले होना दरिद्रता की निशानी माना जाता है. इससे आपके जीवन में आने वाली सफलताएं और खुशियां रुक जाती हैं. इसके अवाला ये घर की सुंदरता पर भी दाग लगाते हैं. ऐसें में वास्तु के कुछ नियमों के पालन से आप के जीवन में आने वाली समस्याएं रुक सकती हैं.


आइए जाने क्या हैं वो वास्तु नियम और उसके प्रभाव

  1. वास्तु अनुसार घर में मकड़ी के जाले होना दरिद्रता की निशानी माना जाता है. माना जाता है इससे घर में आर्थिक परेशानियां आती हैं. इसके साथ-साथ परिवार के लोगों को मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं.
  2. जिस घर में मकड़ी के जाले लगे होते हैं उनके घर में निगेटिव एनर्जी का प्रभाव ज्यादा होता है. वास्तु अनुसार इससे घर का सुखद वातावरण भी प्रभावित होता है. घर में लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं और दांपत्य जीवन में भी परेशानियां आने लगती है.
  3. ऐसी मान्यता है कि अगर घर में मकड़ी का जाला लगा हो और आप कोई पूजा-पाठ का कार्य करते हैं तो उसका शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. कोई भी धार्मिक कार्य करने से पहले घर की साफ-सफाई अच्छे से करनी चाहिए. खास तौर पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए की घर में कहीं भी जाला न लगा हो.
  4. वास्तु अनुसार मान्यता है कि घर में मकड़ी का जाला लगा होने से घर के मुखाया को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से मुखिया और घर दोनों की तरक्की रुक जाती है. इससे आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है.
  5. जिस घर में साफ-सफाई नहीं होती है वहां कभी लक्ष्मी जी नहीं विराजती हैं. चाहे जितना पूजा-पाठ कर लें, यदि आपके घर में सफाई नहीं है और घर में मकड़ी के जाले लगें हैं तो माता लक्ष्मी आप पर कभी प्रसन्न नहीं होंगी.
Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल से ज्यादा CNG बनी आफत, साल 2022 में ऐसे काटी आम लोगों की जेब

Sat Dec 17 , 2022
नई दिल्ली: पूरे देश में आज सीएनजी की कीमत (CNG Price) को लेकर काफी चर्चा है. भले ही देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आईजीएल ने सीएनजी के दाम में एक रुपये से भी कम का इजाफा किया हो, लेकिन इस पूरे साल सीएनजी के दाम (CNG Price Hike 2022) में 50 […]