विदेश

अगर हम असमानता को हरा दें तो कोरोना महामारी भी हार जाएगी : WHO

जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक (WHO)  टेड्रोस अधानोम (Tedros Adhanom) ने कहा है कि अगर हम असमानता को हरा दें तो कोरोना महामारी भी हार जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘हम कोरोना के तीसरे साल में प्रवेश कर रहे हैं और कोई भी देश इस महामारी से अछूता (untouched by the pandemic) नहीं है। हमारे पास कई ऐसे हथियार और उपकरण हैं, जिससे हम इससे बचाव और इसका सामना कर सकते हैं। अगर हम असमानता को हरा दें तो मुझे विश्वास है कि हम इस बीमारी को हरा सकते हैं।’ मुझे विश्वास है कि यह इस महामारी का अंतिम साल है लेकिन तब जब हम एक साथ हैं।



अधानोम ने कहा कि कोरोना ने ना केवल लोगों के स्वास्थ्य की चिंता बढ़ाई है बल्कि कई लोगों का रूटीन वैक्सीनेशन, फैमिली प्लानिंग भी इससे प्रभावित हुई है। इससे संक्रामक और गैर संक्रामक बीमारियों का इलाज भी प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन लॉन्च की है। अगर इस वैक्सीन को पूरे विश्व में इस्तेमाल किया गया तो इससे हर साल हजारों जिंदगियां बच जाएंगी। एजेंसी/हिस

Share:

Next Post

सचिन तेंदुलकर ने चुनी बेस्ट प्लेइंग 11, स्टार खिलाड़ियों को दी जगह, इन्‍हें किया बाहर

Sun Jan 2 , 2022
नई दिल्ली । क्रिकेट (Cricket) के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम बल्लेबाजी के ज्यादातर रिकॉर्ड्स हैं. सचिन से दुनिया का बड़े से बड़ा बॉलर खौफ खाता था और वो अपने समय के बेस्ट बल्लेबाज भी माने जाते थे. लेकिन जब सचिन ने पिछले साल खुद अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों (best […]