आचंलिक

शासकीय भूमि पर कब्जा कर किया जा रहा है अवैध निर्माण, एसडीएम तहसीलदार को की गई शिकायत

नलखेड़ा। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। भू माफियाओं द्वारा लगातार शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत नागरिकों द्वारा करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उक्त मामले को लेकर शिकायत कर्ता दिलीप अग्रवाल निवासी बड़ागांव द्वारा तहसीलदार नलखेड़ा को एक शिकायती आवेदन 18 अप्रैल 2023 को दिया गया था आवेदन में बताया गया था कि आमला नलखेड़ा मार्ग पर लखुंदर नदी के किनारे ग्राम गुदरावन की सीमा में स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1375 है जिस पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। शिकायत के 5 दिन निकल जाने के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा आरोपीगण भू माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसका लाभ लेकर भूमाफिया तीव्र गति से शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1375 पर अवैध अतिक्रमण कर अवैध भवन का निर्माण कर कब्जा कर रहा है।


शिकायतकर्ता दिलीप अग्रवाल ने बताया कि उक्त विवादित भूमि को लेकर पूर्व में भी शिकायतें की गई थी। उक्त शिकायतों को लेकर राजस्व निरीक्षक व्रत दो के द्वारा दिनांक 22/07/2022 को अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था, उक्त जांच प्रतिवेदन में राजस्व निरीक्षक के द्वारा जांच रिपोर्ट में बताया गया कि संलग्न दस्तावेजों का मेरे द्वारा अवलोकन किया गया। शिकायतकर्ता दिलीप अग्रवाल के द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपीगण भूमाफिया धन,बल वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं जो जानबूझकर विवादित भूमियों की खरीद-फरोख्त ओने पौने दामों पर कर राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पटवारी से सांठगांठ कर शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर भवन निर्माण कर रहे हैं।

जिम्मेदार बोले
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण करने का मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है मैं मामले को दिखवाता हूं।
कैलाश वानखेड़े, कलेक्टर जिला आगर मालवा

मेरे द्वारा मौका स्थल का पंचनामा बनाकर प्रतिवेदन तहसील कार्यालय में दे दिया गया है सोमवार तक स्थगन आदेश हो जाएगा।
दिलीप बंसिया, हल्का पटवारी ग्राम गुदरावन

Share:

Next Post

भगवान परशुराम के जयकारे गूंजे, जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

Mon Apr 24 , 2023
सनातन धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिए संगठित हो : शैलेशानंद गिरी महिदपुर। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव व जगतगुरू शंकराचार्य जयंती महोत्सव ब्राम्हण समाज ने रविवार को उत्साह के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में नगर व अंचल से समाजजनों ने भाग लिया। शोभायात्रा जेल रोड […]