विदेश

IMF ने Pakistan के बजट अनुमान में पाया 2000 अरब रुपये का उल्लंघन

इस्लामाबाद (Islamabad) । नकदी संकट (cash crunch) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के साथ अपनी अहम वार्ता से पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF)) ने इसके बजट अनुमान (budget estimate) में 2,000 अरब रुपये का उल्लंघन (Rs 2,000 billion breach) पाया है। आईएमएफ के शुरुआती आकलन के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान में 2,000 अरब रुपये से अधिक का उल्लंघन पाया गया है, जिसके चलते इस देश का बजट घाटा और बढ़ सकता है।


पाकिस्तान व आईएमएफ के अधिकारी विस्तारित कोष सुविधा के तहत नौवीं समीक्षा के लिए मंगलवार से बातचीत शुरू करने वाले हैं। इस दौरान राजकोषीय फिसलन और वित्तीय आंकड़ों के मिलान पर चर्चा की जाएगी। समीक्षा के बाद पाकिस्तान को धन की लंबित किश्त जारी होगी। सरकार ने 2022-23 के लिए बजट घोषणा की पूर्व-संध्या पर कहा था कि बजटीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 4.9% पर रह सकता है। इसके साथ ही प्राथमिक घाटा जीडीपी के मुकाबले सकारात्मक 0.2 फीसदी रहने का अनुमान था।

अतिरिक्त कराधान उपाय हो रहे
सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है, मुद्राकोष ने पाकिस्तानी अधिकारियों से मिनी-बजट के जरिये 600 अरब रुपये के अतिरिक्त कराधान उपाय करने को कहा है।

Share:

Next Post

Nepal में 'प्रचंड' की सरकार बनने के बाद बढ़ी चीनी गतिविधियां

Sun Jan 29 , 2023
काठमांडो (Kathmandu)। नेपाल (Nepal) में 26 दिसंबर 2022 को माओवादी अध्यक्ष पुष्प दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Dahal ‘Prachanda’) के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद देश में चीनी गतिविधियां (Chinese Activities) अधिक मुखर हो गई हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया कि प्रचंड के पीएम बनने के बाद नेपाल में चीनी जुझारूपन ज्यादा स्पष्ट दिखाई […]