विदेश

Britain में दिखा तीसरे Lockdownका असर, आई कोरोना संक्रमितों में कमी

लंदन । ब्रिटेन ( Britain) में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Global pandemic corona virus) के 12,057 नए मामलों की पुष्टि की गई जिससे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 40,83,242 पर पहुंच गई है। देश में हालांकि लागू तीसरे लॉकडाउन के बीच जनवरी के बाद कोरोना के नए मामलों की संख्या अब काफी कम हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस दौरान कोरोना से 454 और लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से अबतक 119,387 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री नदीम जहवी के अनुसार देश में अबतक एक करोड़ 64 लाख लोगों की कोरोना का पहला टिका लगाया जा चुका है। श्री नदीम ने इस संबंध में कहा कि जब तक पचास वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अप्रैल के अंत तक कोरोना का टीका नहीं लग जाता, सरकार आराम नहीं करेगी।

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार देश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मामलों की संख्या जनवरी के बाद अब कम हुई है लेकिन संक्रमितों की संख्या अभी भी अधिक बनी हुई है। ब्रिटेन वर्तमान में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण तीसरे राष्ट्रीय लॉकडाउन का सामना कर रहा है। इसी तरह के प्रतिबंध उपाय स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में भी लागू किये गए है। देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह सोमवार को कोरोना को काबू में करने के लिए नयी योजनाओं को सामने ला सकते है।

Share:

Next Post

Gold Silver Price Today : सोने के भाव में भारी गिरावट, जाने आज का नया भाव

Fri Feb 19 , 2021
नई दिल्ली। इस वक्त सोना (Gold) खरीदने वालों की चांदी है, क्योंकि लगातार 6 दिनों से सोना (Gold) सस्ता हो रहा है, अब इसके भाव 46,000 रुपये से भी कम हो गए हैं. कल सोना (Gold) करीब 100 रुपये कमजोर होकर 46126 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह इस हफ्ते सोना अबतक 1200 रुपये […]