• img-fluid

    कांग्रेस के नोटिस के जवाब में दो कांग्रेसियों ने कहा-हम तो पुतला दहन में थे ही नहीं

  • January 31, 2023

    • बाकलीवाल सहित सभी 9 कांग्रेसियों ने अनुशासन समिति को भेजा जवाब

    इंदौर (Indore)। कांग्रेस की अनुशासन समिति (Congress Disciplinary Committee) द्वारा गांधी भवन (Gandhi Bhawan) के नीचे अरविन्द बागड़ी (Arvind Bagdi) के पुतले जलाए जाने को लेकर विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) सहित 9 कांग्रेसियों को नोटिस दिए गए थे, जिसमें से सभी ने अपने जवाब दे दिए हैं। वहीं दो कांग्रेसियों ने तो कहा कि वे तो कार्यालय में बैठे थे, पुतला दहन में शामिल नहीं थे। किसी ने उनका नाम भी लिखवा दिया। वहीं विनय बाकलीवाल ने भी नोटिस का जवाब भेज दिया है।

    इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अरविन्द बागड़ी की नियुक्ति के बाद बाकलीवाल समर्थक कुछ कांग्रेसियों ने गांधी भवन के नीचे बागड़ी का पुतला जला दिया था और बाद में वे भोपाल भी पहुंचे थे। इसके बाद बागड़ी की नियुक्ति को होल्ड पर रख दिया गया, लेकिन कमलनाथ की नाराजगी के बाद कांग्रेस की अनुशासन समिति के चन्द्रप्रभाष शेखर ने सभी 9 कांग्रेसियों को अनुशासनहीनता के नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इनमें बाकलीवाल के साथ-साथ संजय बाकलीवाल, इम्तियोज बेलिम, तेजप्रकाश राणे, संतोष वर्मा, पुखराज राठौड़, नीलेश सेन शैलू, गणपत जारवाल, जिनेश झांझरी शामिल थे।


    बताया जा रहा है कि सभी ने अनुशासन समिति को जवाब भेज दिया है। इसमें से दो कांग्रेसियों ने तो कहा है कि वे तो ऊपर कार्यालय में बैठे थे और पार्टी का काम कर रहे थे, जबकि पुतला नीचे जलाया गया। वे तो देखने गए कि नीचे क्या हो रहा है और उनका नाम किसी ने बता दिया। वहीं बाकलीवाल ने भी अपना जवाब अनुशासन समिति को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के लौटने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। वैसे संगठन सख्ती के मूड में नजर आ रहा है, ताकि अगली बार इस तरह की अनुशासनहीनता कोई न करे।

    Share:

    भाजपा नेता के बेटे ने लाखों रुपए डुबाए...एफआईआर

    Tue Jan 31 , 2023
    इन्दौर। भाजपा नेता (BJP leader) के बेटे के खिलाफ होटल मैनेजर (hotel manager) ने केस दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि उसने एक अधिकारी के नाम पर भी कमरा बुक कराया और रुपए नहीं दिए। वीरेंद्र कुमार निवासी अभिनंदन नगर सुखलिया की रिपोर्ट पर पीयूष पिता हेमंत नेमा निवासी केसरबाग पुराने आरटीओ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved