भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मंत्रालय में कर्मचारी को धमकी मामले में 2 विभागों ने बैठाई जांच

  • फुटेज सामने आने के बाद कर्मचारियों के समर्थक अफसर और नेताओं ने पीछे खींच कदम
  • परिसर के वीडियो फुटेज निकले

भोपाल। मंत्रालय में पिछले महीने कर्मचारियों को धमकी देने के मामले में सरकार के दो बड़े विभाग कूद गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के बाद गृह मंत्रालय ने भी राज्य सचिवालय में कर्मचारियों को उनके कक्ष में घुसकर धमकी देने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश पर नियुक्त जांच अधिकारी जल संसाधन विभाग के अपर सचिव आशीष कुमार दोनों पक्षों के बयान ले लिए हैं। संभवत: आज वे जीएडी को रिपोर्ट सौंप सकते हैं। इधर फरियादी पक्ष की मांग पर मंत्रालय सुरक्षा अधिकारी विनोद पाण्डेय ने घटना वाले दिन के परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाए हैं। जिन्हें जांच अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सकता है। साथ ही फरियादियों ने मांग की है कि पुलिस जांच में भी सीसीटीवी फुटेज को शामिल किया जाए। खास बात यह है कि अभी मंत्रालय में कर्मचारियों को धमकी देेने के मामले में अरैरा हिल्स थाना ने कोई वैधानिक कार्रवाई के तथ्य मंत्रालय सुरक्षा अधिकारी के पास नहीं पहुंचे हैं। जबकि सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग की ओर से कार्रवाई के लिए लिखे गए पत्र के जवाब में मंत्रालय सुरक्षा अधिकारी ने दोनों विभागों को अभी तक इतना बताया है कि वैधानिक कार्रवाई के लिए अरैरा हिल्स पुलिस थाने को लिखा गया है।



अफसर और नेता पीछे हटे
दरअसल मंत्रालय के कर्मचारी टीपी पांण्डेय और जीपी सिंह ने मंत्रालय सुरक्षा अधिकारी समेत मुख्य सचिव, जीएडी, गृह विभाग एवं अरैरा हिल्स पुलिस थाने को लिखित शिकायत में कर्मचारी सुधीर नायक एवं अन्य पर धमकाने के आरोप लगाए। इसी शिकायत के बाद से मंत्रालय के कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। सुधीर नायक पूर्व मेंं मंत्रालय कर्मचारी संघ के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे हैं। चूंकि धमकी मामले में सचिवालय में कर्मचारियों के दो गुट अप्रत्यक्ष तौर पर आमने-सामने हैं। अभी तक इस मामले में मंत्रालय के कुछ अधिकारी और नेता अंदरूनी तौर पर हस्तक्षेप कर रहे थे। घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अफसर और नेताओं ने भी कर्मचारियों से पीछा छुड़ा लिया है।

Share:

Next Post

डिस्टर्ब रहेंगे सरकारी दफ्तर

Mon Jan 30 , 2023
शहर में कई दिन तक चलेंगे खेलो इंडिया, विकास यात्रा जैसे कार्यक्रम, इनमें वीआईपी दौरे भी संभव भोपाल। प्रदेश की राजधानी सहित कई बड़े शहरों में आगामी दिनों में सरकारी दफ्तर काफी डिस्टर्ब रहने वाले हैं। पहले चुनिंदा बिंदुओं पर मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में दो दिन तक कलेक्टर-कमिश्नर व अन्य अफसरों की चर्चा। इसके […]