किस्त लेने के बहाने अवैध वसूली, सरेराह लोगों से मारपीट भी कर रहे हैं
इंदौर। शहर (Indore) और ग्रामीण इलाकों (Rural areas) में फाइनेंस कंपनियों (Finance Companies) ने सीजिंग (seizing) के नाम पर गुंडे-बदमाश (goons and scoundrels) पाल रखे हैं, जो फाइनेंस कराने वाले वाहन मालिकों (Vehicle Owners) को न सिर्फ धमकाते हैं, बल्कि अवैध वसूली भी करते हैं। देपालपुर पुलिस ने ऐसी ही एक शिकायत के बाद धमकाने वालों को गिरफ्तार किया है। ये अवैध वसूली भी कर रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved