img-fluid

डाइट में शामिल करे कच्चा खजूर, सेहत में मिलेंगे ये 6 फायदे

December 02, 2021

नई दिल्ली। ज्यादातर लोग पके हुए मीठे खजूर खाना पसंद करते हैं, लेकिन कच्चे खजूर (raw dates) का सेवन भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें पके हुए खजूर की तुलना में कम कैलोरी होती है। फर्टिलिटी (Fertility) से जुड़ी समस्या, इम्युनिटी (Immunity) को मजबूत करने, हार्ट हेल्थ और एनीमिया (anemia)  की समस्या में कच्चे खजूर का सेवन बेहद फायदेमंद (beneficial) माना जाता है।इससे वजन वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है।
कच्चे खजूर में फाइबर (Fiber) की भरपूर मात्रा होती है। अगर डाइजेशन से जुड़ी प्रॉब्लम है तो कच्चे खजूर का सेवन करें। इसमें मौजूद घुलनशील और अघुलनशील फाइबर कब्ज की समस्या को दूर करेंगे। इससे ब्लोटिंग और एसिडिटी में भी राहत मिलेगी।


कच्चे खजूर का सेवन आपको हृदय रोगों से भी बचाता है। इससे हार्ट अटैक (heart attack) का खतरा भी कम होता है।

एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants)  से भरपूर डाइट रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए फायदेमंद मानी जाती है। फर्टिलि​टी से जुड़ी समस्या में कच्चे खजूर का सेवन फायदा पहुंचाएगा।

कच्चे खजूर में विटामिन और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे तत्व सेहत को फायदा पहुंचाते हैं। इसमें विटामिन बी6 भी पाया जाता है जिससे बाल नहीं झड़ते और स्किन भी ग्लोइंग रहती है।
कच्चे खजूर में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। लगभग 80 ग्राम कच्चे खजूर में 142 कैलोरी होती है। नाश्ते में इसके सेवन से वजन कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

एनीमिया की समस्या में भी खजूर का सेवन फायदेमंद है। एनीमिया में शरीर में आयरन और खून की कमी हो जाती है। कच्चे खजूर का सेवन इस कमी को पूरा करता है।

Share:

  • 'मिर्जापुर' सीरीज के एक्टर Brahma Mishra की मौत, फ्लैट से मिला शव

    Thu Dec 2 , 2021
    मशहूर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ में ललित का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) की अचानक मौत की खबर आई। मिर्जापुर सीरीज (Mirzapur Series) में ‘मुन्ना भैया’ के दोस्त का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा की उम्र महज 36 वर्ष थी। ऐसे में उनकी मौत ने उनके प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved