बड़ी खबर

आयकर का ‘सर्वे’ दूसरे दिन भी जारी रहा बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में


नई दिल्ली । बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में (In BBC’s Delhi and Mumbai Offices) आयकर (Income Tax ) का ‘सर्वे’ (Survey) बुधवार को (On Wednesday) दूसरे दिन भी (Second Day also) जारी रहा (Continues) । सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘सर्वे’ अभियान मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे शुरू हुआ था, जो पूरे दिन और यहां तक कि रात भर भी जारी रहा और वर्तमान में दिल्ली और मुंबई में चल रहा है।


इस बीच, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की जानकारी दी है। ब्रॉडकास्टर ने साथ ही अपने कर्मचारियों को वेतन से जुड़े अन्य सवालों के जवाब देने का निर्देश दिया है। कर्मचारियों से कहा गया है कि वे अधिकारियों के साथ सहयोग करें और उनके सवालों का व्यापक जवाब दें। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी विभाग का सर्वे अकाउंट्स पर केंद्रित है।

बीबीसी द्वारा ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ नामक दो-पार्ट की डॉक्यूमेंट्री जारी करने के कुछ हफ्ते बाद आईटी विभाग द्वारा अभियान चलाया गया, जो 2002 गुजरात दंगों पर केंद्रित है।

डॉक्यूमेंट्री के वायरल होने के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया, और बाद में इसे सभी प्लेटफार्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया आउटलेट्स से भी हटा दिया गया। कांग्रेस के नेतृत्व में कई विपक्षी दलों ने बीबीसी के परिसरों में सर्वे कार्यों की आलोचना की है। उधर अमेरिका और ब्रिटेन ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है ।

Share:

Next Post

ज्योतिषी के अनुसार, इन 5 राशियों के लोग होते हैं सबसे ज्यादा वफादार

Wed Feb 15 , 2023
डेस्क: ज्योतिष के अनुसार ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति के जन्म लेते ही उसका जुड़ाव ग्रहों से हो जाता है. ऐसे में जब ग्रहों का बदलाव होता है तो व्यक्ति के जीवन में भी बदलाव होता है. शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसे कभी किसी से प्रेम न हुआ हो. इसके साथ-साथ कइयों के […]