लंदन। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड (India vs England) 5 मैच की टेस्ट सीरीज (5 Match Test series) का आज यानी 20 जून से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले के लीड्स मैदान (Leeds Grounds.) पर खेला जाएगा। इस मैच के जरिए भारतीय टीम (Indian team) अपने WTC 2025-27 के चक्र का आगाज करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में नया अध्याय लिखेगी। दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायर होने के बाद शुभमन गिल (Shubhman Gill) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। गिल की कप्तानी में एक युवा टीम दिखाई दे रही जिसे काफी कम इंग्लिश कंडीशन का अनुभव है। ऐसे में टीम के लिए यह दौरा आसान नहीं रहने वाला है। आईए एक नजर IND vs ENG पिच रिपोर्ट पर डालते हैं।
लीड्स के पिच क्यूरेटर रॉबिन्सन ने कहा कि वह चाहते हैं कि मैच पूरे 5 दिन चले, न कि तीन दिन में खत्म हो, जैसा कि पिछले WTC चक्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। मुख्य क्यूरेटर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हेडिंग्ले की पिच में सीम और उछाल के इतिहास के बावजूद टेस्ट मैच में जो भी पहले बल्लेबाजी करेगा, उससे 300 रन का स्कोर बनेगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि मौसम गर्म रहने की संभावना है जिससे बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि विकेट पहले टेस्ट से एक-दो दिन पहले हरी-भरी दिखाई दे रही है।
हेडिंग्ले, लीड्स टेस्ट मैच रिकॉर्ड
मैच- 81
होम टीम ने जीते- 37 (45.68%)
टूरिंग टीम ने जीते- 25 (30.86%)
न्यूट्रल साइड ने जीते- 1 (1.23%)
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 29 (35.80%)
दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 34 (41.98%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 31 (38.27%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 32 (39.51%)
ड्रा हुए मैच- 18 (22.22%)
हाईएस्ट स्कोर- 653/4
लोएस्ट स्कोर- 61
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 404/3
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 304
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड हेड टू हेड
लंदन। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अभी तक टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) के इतिहास में कुल 136 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 35 ही जीत पाई है, वहीं इंग्लैंड के हाथ इस दौरान 51 जीत लगी है और 50 मैच ड्रॉ रहे हैं। बात इंग्लैंड में भारत के प्रदर्शन की करें तो, 67 मैचों में से भारत को सिर्फ 9 में ही जीत मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved