नई दिल्ली. बेहिसाब बारिश (rain) और बाढ़ से देश (India) के कई राज्य कराह रहे हैं, कई जगह इतनी बारिश हुई है कि हालात बिगड़ गए हैं, शहर के शहर पानी में तैर रहे हैं, लोगों के घरों (Houses) में पानी भर गया हैं, गलियों में सैलाब है, सड़कों पर समंदर (Ocean) है. आलम ये है कि लोगों की जान पर बन आई है. गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और बंगाल तक पानी-पानी हैं.
महाराष्ट्र में बिगड़े हालात
महाराष्ट्र के कई शहरों में जोरदार बरसात के बाद हालात बिगड़ गए हैं, नासिक- पुणे का बुरा हाल है, मुंबई में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, दूसरी तरफ गुजरात के कई शहर लबालब हैं, अहमदाबाद, गांधीनगर, नवसारी, अमरेली और ढांग में बाढ़ के हालात हैं, निचले इलाकों में रहने वाले गावों में जहां तहां लोग फंसे हुए हैं.
बिहार-बंगाल में भी उफान पर नदी नाले
इसके अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल में भी हालात बिगड़े हुए नहीं नदी नाले उफान पर हैं, बिहार के कई शहरों में नदियां किनारों को तोड़कर शहरों में घुस आई हैं, कहीं कार बह रही है तो कहीं लोग फंसे हुए हैं, वही हाल बंगाल का है, पश्चिम बंगाल के कई शहरों में बेहिसाब बरसात के बाद बाढ़ के हालात हैं.
आज यहां-यहां बारिश का अलर्ट
इन इलाकों में अभी कुछ दिन और भारी बारिश के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और पूर्वूी उत्तर प्रदेश में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. इसके देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली और धूलभरी बारिश का अलर्ट है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved