खेल बड़ी खबर

IND vs WI: अक्षर पटेल की तूफानी पारी से भारत ने जीता दूसरा ODI, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

त्रिनिदाद। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2nd ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (2nd ODI ) पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क मैदान (Trinidad Queen’s Park Oval Stadium ) में खेला गया. अक्षर पटेल (Akshar Patel) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य रखा।

टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन के पचासे के बाद अक्षर की नाबाद 64 रनों की मदद से 49.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।


अक्षर पटेल ने दिलाई जीत
अक्षर पटेल ने भारत को हारते-हारते बचा लिया। उन्होंने 35 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाकर टीम इंडिया को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 311 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। अक्षर ने 27 गेंद पर अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाया।

टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में आठ रन बनाने थे। अक्षर ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। अक्षर के अलावा भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 63, संजू सैमसन 54, शुभमन गिल ने 43 और दीपक हुड्डा ने 33 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और कायेल मेयर्स ने दो-दो विकेट लिए। भारत ने तीन वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसने वेस्टइंडीज को लगातार 12वीं सीरीज में हराया है।

Share:

Next Post

मप्र समेत देश के छह राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, इन क्षेत्रों में होगी मूसलाधार बरसात

Mon Jul 25 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (Indian Meteorological Department) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), गुजरात (Gujarat), राजस्थान (Rajasthan), तटीय आंध्रप्रदेश (Coastal Andhra Pradesh) समेत देश के छह राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है। यहां 25 जुलाई को मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड और […]